लखनऊ । यूपी के कौशांबी में प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर कोखराज के पास भरवाई ईदगाह के सामने पटाखा फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय से ना पहुंचने पर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और पुलिस पर पथराव कर दिया। रोकने पर उनसे हाथापाई भी की। अब तक तीन लोगों की आग से जलकर मौत हो चुकी है। मृतकों में शिवनारायण पुत्र चौबेलाल (34), बल्लू पटेल (22), जनार्दन कुमार, मंगला प्रसाद और रेखा देवी हैं।

वहीं फैक्ट्री मालिक शराफत अली के बेटे शाहिद अली(35) की भी मौत हो गई। उसका दूसरा बेटा कौशर अली (32) गंभीर रूप से झुलस गया है, उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया है। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में 18 आदमी काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों में दिन्ना पटेल, अशोक पटेल़, बल्लू पटेल एवं कल्लू पटेल का पता नहीं चल रहा हैं।

फैक्ट्री की आग पूरी तरह काबू होने पर ही अंदर उनकी तलाश का काम शुरू हो पाएगा। वहीं अब तक आठ गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर हैं, आग बुझाने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *