सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने शनिवार को पार्किंग जोन में 8.65 करोड़ लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों की सौगात दी।उन्होंने जनपद में 7.54 करोड़ रुपए की सांसद निधि के विभिन्न कार्य का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही पार्किंग जोन में जिला पंचायत के 71.16 लाख रुपए से प्रवेश गेट,सीसी रोड एवं अन्य कार्य तथा नगर पालिका द्वारा लगभग 40 लाख रूपए से बाऊंड्रीवाल, खड़ंजा व मिट्टी भराई का कार्य होगा। पार्किंग जोन में सांसद मेनका संजय गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में सुल्तानपुर शहर उत्तर प्रदेश के लिए मिशाल बनेगा।

शहर को जल्द मिलेगी सीसीटीवी व ट्रैफिक लाइट की सौगात

मेनका गांधी ने कहा तीन महीने में बनकर तैयार होने वाले पार्किंग जोन से शहर की जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।उन्होंने कहा जल्द ही शहर को सीसीटीवी व ट्रैफिक लाइट की भी सौगात मिलेगी।उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव बाद एफएम रेडियो स्टेशन का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा।उन्होंने बताया कादीपुर विधानसभा में नवोदय विद्यालय तैयार हो गया है।जल्द ही बच्चों का प्रवेश शुरू हो जायेगा।उन्होंने टांटिया नगर से पयागीपुर बाइपास पर स्थित पुल में पुनः क्रेक आने पर एनएचएआई के अभियंता से फोन पर वार्ता कर उसको तीन दिन में ठीक कराने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *