गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI)और तमाम आतंकी संगठन भारत में हमले की फिराक में है। यह चौकाने वाला खुलासा सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट में हुआ है। जिसके मुताबिक, 26 जनवरी पर दिल्ली, पंजाब समेत देश के कई शहरों में आतंकी हमले का इनपुट मिला है। ISI ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए दाऊद गैंग के सदस्यों की मदद ली है। एजेंसियों ने देश के बड़े शहरों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है।

G-20 समिट पर भी आतंकी संगठन बड़े साइबर अटैक हमले की तैयारी में

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जनवरी ही नहीं भारत में होने वाले G-20 समिट पर भी आतंकी संगठन बड़े साइबर अटैक हमले की तैयारी में है। इसे लेकर इस्लामिक स्टेट अल कायदा की साइबर विंग साइबरस्पेस पर काफी एक्टिव भी हो चुकी है।रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ISI स्लीपर सेल और अवैध रोहिंग्याओं के जरिए 26 जनवरी को दिल्ली और पंजाब में IED ब्लास्ट करवा सकती है। इतना ही नहीं आतंकी लोन वुल्फ अटैक की भी फिराक में है। आतंकियों की साजिश है कि अगर 26 जनवरी को प्लान फेल हुआ, तो दिल्ली में G-20 समिट पर बड़ी आतंकी स्ट्राइक करने की कोशिश करेंगे।

सुरक्षा एजेंसियों के इस बेहद संवेदनशील अर्लट में हुआ है खुलासा

पाकिस्तान ISI ने दिल्ली और पंजाब को टारगेट करने के लिए अवैध रोहिंग्या, दो बांग्लादेशी संगठन अंसार उल बंगला और JMB (जमात उल मुजाहिद्दीन) का इस्तेमाल किया है। सुरक्षा एजेंसियों के इस बेहद संवेदनशील अर्लट में खुलासा हुआ है कि PFI के देश में बैन होने के PFI के लो प्रोफाइल विंग वापस एक्टिव हो सकते हैं और वो एक स्लीपर सेल की तरह गोरिल्ला अटैक कर सकते हैं।इस गोपनीय अलर्ट में खुलासा हुआ है कि सिख टेरर ग्रुप दिल्ली और पंजाब में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने दल खालसा और वारिश पंजाब पर कड़ी नजर रखने को भी कहा है। ये दोनों संगठन देश का माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे हैं।

आज से ड्रोन, पैराग्लाडिंग समेत इन सभी चीजों पर रहेगी रोक

एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाक चौबंद भी की जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली में आज से ड्रोन (यूएवी), पैराग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारों सहित उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश 15 फरवरी तक प्रभावी रहेगा। ताकि गणतंत्र दिवस पर कहीं कोई अनहोनी न होने पाए। इसलिए अभी से पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *