लखनऊ । सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर। परीक्षा में कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये इसके लिए पुलिस महानिदेशक खुद फील्ड में उतर कर राजधानी लखनऊ के अंदर कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।डीजीपी के अलावा, पुलिस कमिश्नर, जेसीपी लॉ एंड ऑडर तथा जिलाधिकारी ने भी पहली पाली की परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। बिना किसी व्यवधान के पहली पाली की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई और अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगी।

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी जारी

प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने खुद भी गोमती नगर के महामना इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई जिलों में परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों और ठगने वालों की गिरफ्तारी हुई है। सभी अधिकारी भ्रमणशील हैं। परीक्षा बहुत सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी जारी है। आज जौनपुर में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की अफवाह फैलाई गई थी। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अफवाह का खंडन किया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

पूरी परीक्षा सीसीटीवी के निगरानी में हो रही है : प्रशांत कुमार

डीजीपी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस भर्ती के बाद जो बच्चे यूपी पुलिस के शामिल होंगे,वह देश और प्रदेश को अपनी सेवाएं देंगे।उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो परीक्षा की शुचिता को भंग करने का प्रयास करते हैं। भर्ती बोर्ड की ऐसे लोगों पर नजर है। विशेष यूनिट की उन लोगों पर नजर है, जो कभी गड़बड़ी कर चुके हैं। पूरी परीक्षा सीसीटीवी के निगरानी में है। इसके लिए कुछ भी गड़बड़ी करना पूरी तरह से नामुमकिन है।इस दौरान उन्होंने परीक्षा संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षा को सकुशल एवं शुचिता पूर्ण कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए खुफिया एजेंसियां सक्रिय

परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियों को नकल माफिया व सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए सक्रिय रखा गया है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अभ्यर्थियों के बाॅयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद भी परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों को जाने दिया गया। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है।

75 जिलों में आयोजित की जा रही परीक्षा

यूपी पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शनिवार व रविवार को सभी 75 जिलों में 2,385 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। शनिवार को सुबह 10 बजे सभी केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ हो गई। परीक्षा दोनों दिन सुबह 10 से 12 व दोपहर 3 से 5 बजे के बीच दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा अब सम्पन्न हो गई है और अब तीन बजे से दूसरी पाली की परीक्षा करायी जाएग, जो पांच बजे सम्पन्न होगी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम दिखाई दिये। अधिकारी परीक्षा केंद्रों का घूम-घूमकर जायजा ले रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *