प्रयागराज। माघ मास के महा स्नान पर्व मौनी अमावस्या के एक दिन पूर्व से ही संगम तट पर स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं का स्नान और दान करने के लिए रेला उमड़ पड़ा है। तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरती पर माघ मेला के तीसरे और सबसे प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु पावन संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए तीर्थराज प्रयाग की नगरी संगम में लगातार आ रहे हैं ।
इस महापर्व पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा हैं जिधर भी नजर जा रही है श्रद्धालु व स्नानार्थी ही दिख रहे हैं। मेला क्षेत्र में दिन ढलने के साथ-साथ श्रद्धालुओं व स्नानार्थियों की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान के लिए सभी प्रवेश द्वारों, चौराहों,पार्किंग स्थलों व स्नान घाटों पर व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए।
अमावस्या का मेला चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद
जिसके तहत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में नागरिक पुलिस,यातायात पुलिस,महिला पुलिस,अग्निशमक दल,पीएसी के जवान, घुड़सवार पुलिस, आरएएफ, एटीएस के कमाण्डो व बम निरोधक दस्ता की टीमें व्यवस्थापित की गई हैं।संगम घाट पर जल पुलिस के साथ-साथ मोटर-बोट नियुक्त कर स्नानार्थियों,श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गये हैं एवं गोताखोर,डीप डाइवर के भी समुचित प्रबन्ध किये गये हैं।
स्टीमर के माध्यम से लगातार संगम घाटों की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत घाटों,जल में लगे एसडीआरएफ,फ्लड कम्पनी के जवानों द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं,स्नानार्थियों से ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से लगातार अनुरोध किया जा रहा है कि सावधानी पूर्वक स्नान करें, किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगायें।
मेला क्षेत्र में पार्किंग की समुचित व्यवस्था
सुरक्षित स्नान कर अपने गंतव्य को सकुशल वापस जाये। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है | मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा न हो इसके लिए मेला क्षेत्र में पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी श्रद्धालुओं व स्नानार्थियों से अनुरोध है कि मेला क्षेत्र में आने के लिए निर्धारित मार्गो का ही उपयोग करें।
परेड क्षेत्र से मेला क्षेत्र की ओर आने वाले श्रद्धालुओं,स्नानार्थियों से अनुरोध हैं राम घाट,संगम घाट पर ही स्नान करें । झूंसी की ओर से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं,स्नानार्थियों से अनुरोध है कि झूंसी की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान करें शहर वासियों से अनुरोध है की नई सुविधा नया मार्ग का प्रयोग करते हुए हाशिमपुर फ्लाईओवर के माध्यम से बक्शी बांध होकर नागवासुकी इंटरलॉकिंग के रास्ते निर्धारित स्नान घाटों पर पहुंचकर कुशलता पूर्वक स्नान करें।
मेला प्रभारी ने ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों का किया उत्साहवर्धन
मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु ,स्थानार्थी परेड से झूंसी की ओर प्रवेश करने के लिए पाण्टून पुल 01,03,05 का प्रयोग करें और झूंसी से परेड की तरफ आने के लिए 02,04,06 पाण्टून पुल का प्रयोग करते हुए संबंधित क्षेत्र में प्रवेश करें । इस महापर्व मौनी अमास्या के अवसर पर लगातार मेला क्षेत्र मेला प्रभारी डॉ. राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों की कुशलता लेते हुए ड्यूटी पर उनके साथ मुस्तैद होकर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा हैं एवं कमाण्ड सेंटर के माध्यम से मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार मेले का हाल लिया जा रहा हैं एवं सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।