लखनऊ । संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि दो फरवरी से प्रारम्भ हो रहे विधान मण्डल सत्र-2024 के प्रथम सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विधान मण्डल एवं उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को दो जोन व सात सेक्टर में बांटा गया है। जोन के प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस अधीक्षक रैंक तथा सेक्टर के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त व क्षेत्राधिकारी रैंक के अधिकारी होंगे।
प्रवेश गेटों पर चेकिंग एवं एण्टी सेबेटॉज चेकिंग की रहेगी व्यवस्था
दो अपर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक, सात सहायक पुलिस आयुक्त व क्षेत्राधिकारी,82 उपनिरीक्षक, आठ महिला उपनिरीक्षक,293 आरक्षी, 56 महिला आरक्षी, छह कंपनी पीएसी व आरआरएफ, तीस एटीएससी, 153 आरक्षी (महिला व पुरुष) एलआईयू की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त प्रवेश गेटों पर चेकिंग एवं एण्टी सेबेटॉज चेकिंग की व्यवस्था की गयी है जिसके लिये 18 डीएफएमडी, 40 एचएचएमडी तथा चार एएस चेक टीम, दो बीडीएस टीम व एक एन्टी माइन्स टीम को लगाया गया है तथा चार कम्पनी पीएसी व एक कम्पनी आरआरएफ बल का व्यवस्थापन भी प्रवेश द्वार व परिसर में किया गया है।
सड़क पर कानून व्यवस्था के लिए पांच सहायक पुलिस आयुक्त की तैनाती
उपरोक्त के अतिरिक्त विधानमण्डल परिसर के बाहर सड़कों पर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पांच सहायक पुलिस आयुक्त, 24 निरीक्षक, 91 उपनिरीक्षक, 21 महिला उपनिरीक्षक, 129 मु.आ. व आरक्षी, 72 महिला आरक्षी व पांच कम्पनी, दो प्लाटून पीएसी की ड्यूटी लगायी गयी है। उपरोक्त के अतिरिक्त विधानमण्डल सत्र के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में दो सहायक पुलिस आयुक्त, चार यातायात निरीक्षक, 37 उपनिरीक्षक व एचसीपी यातायात व 143 आरक्षियों की तैनाती की गयी है।
दो सीसीटीवी कंट्रोल रूम से की जाएगी माॅनीटरिंग
सत्र के दौरान पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में तीन सशस्त्र एटीएस टीमों को विधानमण्डल परिसर में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है तथा विधानमण्डल स्थित छह वॉच टावरों पर 12 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त सत्र की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मॉनिटरिंग के लिए दो सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी बदली रहेगी।
इस प्रकार से रहे ट्रैफिक का डायवर्जन
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी विधानसभा का सत्र दो फरवरी को प्रस्तावित है। इसके चलते शुक्रवार को ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। हजरतगंज व आसपास यातायात बदला रहेगा। इमरजेंसी में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन निकाले जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसलिए हजरतगंज की तरफ जा रहे है तो बदला मार्ग एक बार जरूर देख लें।
बंदरियाबाग चौराहे से विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन
बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ चौराहा, गंज चौराहा, जीपीओ मोड़ और विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे। लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे। डीएसओ चौराहा से गंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगे। पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेंगे। रॉयल होटल चौराहे से विधान भवन के सामने से गंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, चिरैयाझील या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैंट होकर जा सकेंगे।
महानगर से आने वाली बसों का यह रहेगा मार्ग
संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की ओर से आने वाली बसें सिकंदरबाग चौराहा, गंज चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जाएंगी। ये बसें बैकुंठ धाम, 1090 चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगी। केकेसी तिराहे से चारबाग की ओर आने वाली बसें हुसैनगंज चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जाएंगी। ये लोको चौराहा, कैंट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जाएंगी। गोमतीनगर की ओर से आने वाली बसें सिकंदरबाग चौराहा, गंज चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगी। ये बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग होते हुए 1090 चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगी।
सिकंदरबाग चौराहे से जाने वाला मार्ग
सिकंदरबाग चौराहे से विधान भवन की ओर जाने वाला यातायात गंज चौराहा की ओर नहीं जाएगा। यह सिकंदरबाग चौराहे से राणा प्रताप मार्ग, बालू अड्डा, 1090 चौराहा या चिरैयाझील होकर जाएगा। परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान तिराहे से गंज चौराहा होकर विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग चौराहा, राणा प्रताप मार्ग, 1090 चौराहा होकर गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगे। डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ नहीं आ-जा सकेंगे। गंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैंट होकर जाएंगे।