लखनऊ । पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा अविनाश चंद्र ने अग्निशमन एवं आपात सेवा लखनऊ में हुए अग्निकांडों पर अपना विशेष योगदान देने वाले अग्निशमन योद्धाओं एवं लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठानों के अग्नि सचेतकों को अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया ।

चालक व फायरमैन को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया

अग्निशमन केंद्र हजरतगंज में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अविनाश चंद्र द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार, समस्त अग्निशमन केंद्रों के प्रभारी अधिकारियों एवं समस्त अग्निशमन केंद्रों से सर्वाधिक अग्नि एवं जीवरक्षा कांडों पर उपस्थित रहकर विशेष योगदान देने वाले लीडिंग फायरमैन , फायर सर्विस चालक व फायरमैन को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया ।

मुख्य अतिथि ने इस मौके पर अग्निशमन एवं आपात सेवा लखनऊ द्वारा जनपद के अधिकतर प्रतिष्ठानों में जाकर एवं उन्हें अग्निशमन केंद्रों पर बुलाकर तैयार किए गए अग्नि सचेतकों को उनके द्वारा जन जागरूकता अभियानों एवं अपने प्रतिष्ठान पर स्थापित अग्निशमन व्यवस्थाओं के रख – रखाव में विशेष रुचि लेने के चलते प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हम लोग मिलकर लखनऊ को अग्नि से सुरक्षित करेंगे

सम्मानित अग्निसचेतक रानू बर्नवाल (पीएन इंटरनेशनल नादरगंज ) , ऋषिकेश शर्मा (टी एस मिश्रा मेडिकल कॉलेज) , सरवर जमाल (मदरसन सूमी) , राजेश भट्ट ( फीनिक्स मॉल) , नवीन जैन (टाटा मोटर्स) , अंजनी कुमार सिंह (होटल सेंट्रल) , धीरेंद्र कुमार सिंह (लुल्लू मॉल) , शिवम हर्ष ( मेदांता हॉस्पिटल) एवं अन्य संस्थानों से आए लोगों ने पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा इस ऐतिहासिक कदम की सराहना करते हुए ने कहा कि हम लोग मिलकर लखनऊ को अग्नि से सुरक्षित करेंगे।

मुख्य अतिथि ने समस्त प्रतिष्ठानों से आए लोगों को विद्युत शॉर्ट सर्किट से होने वाले अग्निकांडो का न्यूनीकरण कैसे किया जा सकता है के संबंध में विस्तृत अनुभव साझा करते हुए कार्यक्रम समाप्त किया ।

यह अधिकारी मौके पर रहे मौजूद

इस मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार , अग्निशमन अधिकारी राम कुमार रावत , अग्निशमन अधिकारी मामचंद बडगूजर , अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद , अग्निशमन अधिकारी शत्रुघ्न , प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पुष्पेंद्र यादव , प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रशांत कुमार , प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुमित प्रताप सिंह , प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *