लखनऊ ।पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक ,पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद ,पुलिस अधीक्षक रेलवे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीकारी को गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर होने वाले समारोह व कार्यकमों में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर हो विशेष सुरक्षा प्रबन्ध
डीजीपी विजय कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन के स्थल,शॉपिंग मॉल, होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस ,भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेषरूप से सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें। स्निफर डॉग एवं बम डिस्पोजल स्कवाड द्वारा सघन चेंकिग करायी जाये तथा सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करने के उपरान्त ड्यूटी पर लगाया जाय। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए प्रभावी व्यवस्थापन किया जाये। कार्यक्रम से पूर्व एण्टी-सबोटॉज चेकिंग कराते हुए विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किये जाये।
आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर करें उचित कार्रवाई
समस्त कमिश्नरेट व जनपद की सोशल मीडिया टीम 24X7 सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें तथा मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय रखते हुये कोई आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।संवेदनशील एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के अनुरूप सुनिश्चित की जए।समस्त जनपद व कमिश्नरेट में नियमित रूप से प्रातःकालीन टीम का गठन कर चेकिंग सुनिश्चित की जाये।गणतंत्र दिवस के आयोजनों की अचूक सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस बल को समुचेत ब्रीफ करते हुए उच्च सतर्कता रखी जाए।
तिरंगा यात्रा की हो समुचित सुरक्षा व्यवस्था
डीजीपी ने कहा कि इस अवसर पर निकाली जाने वाली तिरंगा यात्राओं की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा गणतंत्र दिवस के परिप्रेक्ष्य में उच्च स्तर की सतर्कता एवं उत्कृष्ट सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाये।प्रदेश एवं जनपदों के बार्डर पर निरन्तर प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाये।समस्त चेकपोस्ट एवं बैरियर ड्यूटी को सतर्क व समुचित ब्रीफ किया जाए। समस्त सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील कर लिया जाए।अभी से नियमित चेकिंग, प्रभावी फुट पेट्रोलिंग एवं अधिक से अधिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया जाये।