लखनऊ । एसटीएफ यूपी को एसडीटी एक्ज़िम ओवरसीज़ प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की आड़ में विदेशों से वीओआइपी कॉल, टीएफएन सॉफ्ट फोन के माध्यम से कम्प्यूटर व लैपटाप को रिमोट पर लेकर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के टेक्निकल हेड सहित 25 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

इनके कब्जे से 22 सीपीयू , 22 डेस्कटॉप मॉनिटर, 22 हेड फोन ,22-22 कीबोर्ड माउस,34 मोबाइल फोन, आठ एटीएम कार्ड, पांच आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, तीन ड्राइविंग लाइसेंस,तीन कार रजिस्ट्रेशन कार्ड, एक दिल्ली मेट्रो कार्ड, एक हेल्थ कार्ड,तीन कार, एक जिप्सी कार, चार लैपटॉप , चार इंटरनेट राऊटर, दो हिसाब किताब रजिस्टर,22,222-00 रुपये नगद बरामद किया है।

एसटीएफ को काफी दिनों से मिल रही थी शिकायत

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से वीओआइपी कॉलिंगकर विदेशों (अमेरिका, कनाडा, शिकागो, कैलीफोर्निया, लेबनन, हांगकांग, ब्रिटेन आदि) से करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ यूपी की विभिन्न टीमों व इकाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, यूपी के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

निरीक्षक दिलीप तिवारी के नेतृत्व में मु.आ. अशोक गुप्ता, रूद्रनारायण उपाध्याय, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, मु.आ. रवि वर्मा, विजय वर्मा राजेश मौर्या की टीम द्वारा 10 जनवरी को थाना क्षेत्र सेक्टर-58 नोएडा से एक फर्जी इंटरनेशनल काल सेंटर का भंडाफोड़ कर उपरोक्तसंगठित गिरोह के टेक्निकल हेड सहित उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गलत पते पर संचालित की जा रही थी कंपनी

पूछताछ में गिरोह के टेक्निकल हेड नीरज यादव ने बताया कि मैं अपने साथी संजीत, दिव्यम शर्मा, मोहित आदिल रिजवी आदि के साथ यह फर्जी काल सेन्टर चला रहा है। जिसका मालिक शाजिद सहिदी है। जिसमें हमारे द्वारा विदेशी लोगों को काल की व रिसीव की जाती है।

काल से सम्बन्धित सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल, सिम शाजिद शहीदी द्वारा हमे उपलब्ध कराया गया है।शाजिद द्वारा कम्पनी को मकान नंबर. 128 बी वन प्रथम फ्लोर मौहम्मदपुर, आरके पुरम नियर एमसीडी पार्क नई दिल्ली पर रजिस्टर्ड करा रखा है। उसके द्वारा फर्जीवाड़ा करवाये जाने के उद्देश्य से ही कम्पनी गलत पते पर संचालित की जा रही है। जिससे कोई भी वास्तविक पता न खोज सके।

नोएडा में संचालित की जा रही थी कंपनी

कॉल सेंटर से जीएसटी रजि. सर्टिफिकेट में कम्पनी का नाम व पता एसडीटी एक्जिम ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड निवासी दूसरी मंजिल सी 56/5 मैन टेक टावर सी ब्लॉक फेज 2 औद्योगिक क्षेत्र नोएडा यूपी जबकि कम्पनी के रजिस्ट्रेशन में नाम व पता एसडीटी एक्जिम ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड हाउस नं. 128 बी 1 पहली मंजिल मोहम्मदपुर आरके पुरम एमसीडी पार्क के पास नई दिल्ली 110066 अंकित है व मर्चेंट आगरा फर्म्स से किये गये रेंट एग्रीमेंट के अनुसार कम्पनी प्लाट नंबर. 41 ब्लाक डी सेक्टर 59 नोएडा में संचालित हो रही है।

सिस्टम हैक होकर बताकर समस्या का करते थे निदान

यह कॉल विदेश से टीएफएन पोर्टल 15357-myphonesystems.com, 15401.myphon esystems.com, 15450.myphonesystems.com के माध्यम से eyebeam साफ्टवेयर से हमारे कॉल सेंटर में लगे सिस्टम पर लैण्ड करायी जाती है। उस कॉल को हमारे कॉल सेंटर पर पूर्व से एक्टिव कॉलर कॉल रिसीव करते है तथा अपने आप को विदेशी कम्पनी का प्रतिनिधि प्रदर्शित करते हुए उनकी समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन देते है तथा हमारी कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी उन लोगों को बोलते है कि आपका सिस्टम हैक तथा आईपी एड्रेस कम्प्रोमाईज्ड हो गया है।

कुछ इस तरह करते थे कमाई

इस समस्या के समाधान हेतू हम उनके सिस्टम को ऐनीडेस्क साफ्टवेयर से कनेक्ट कर उनके सिस्टम मे आ रही असुविधा को हल करने के नाम पर चार्ज के लिए विभिन्न कम्पनी amex, amazon, apple, target, google play, gamestop, sephora, nordstorm के गिफ्ट कार्ड 100-500 डालर कीमत के लेते हैं। साथ ही इस धोखाधड़ी के दौरान हम लोग यूएस के लोगों के मोबाइल को एनीडेस्क से कनेक्ट कर मैजिक ऐप गूगल वाइस आदि एप पर यूएस के लोगों से पैमेंट कराकर एकाउंट बना लेते है और उनके मोबाइल से उस अकाउंट को लॉग आउट कर अपने मोबाइल पर लॉगिन कर लेते है।

हवाला के माध्यम से पैसा भेजने का करते थे काम

फिर इन ऐप का उपयोग हम अपनी जरूरत अनुसार यूएस के लोगों को डायरेक्ट कॉल करने के काम में लेते है। साथ ही यह भी बताया कि ठगी से प्राप्त कूपनों एवं बीटीसी को कैश कराने के लिए विदेश के खातों में भेजते है, जिस पर ऐसी सुविधा देने वाले लोग अपना कमिशन काटकर हवाला के माध्यम से इन लोगों को पैसा वापस भेज देते है। गिरोह के बैंक खातों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों को फीज कराने व अन्य ट्राजेक्शन के सम्बन्ध में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सेक्टर-58 नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

गिरफ्तार अभियुक्त का जयन्त उर्फ जितेन्द्र उर्फ उस्मान पुत्र मुरारी लाल नि०- राजपूत चुंगी केहरी मोड थाना ताजगंज आगरा, हाल पता- नितिबाग बी-110 नई दिल्ली, मानिक सिवाच पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी-जीसी 2 गोवन्त कालोनी सिविल लाइन्स रामपुर, हालपता वैवसिटी-838, गाजियाबाद, मोहम्मद शाबिर पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी-ग्राम टेगरा थाना महेशी खाना सहेरसा 3- बिहार, हालपता भार्गवलेन 65 बगीची तीस हजारी दिल्ली। शिवा कश्यप पुत्र कान्ती प्रसाद निवासी मकान नंबर-319 शिवबिहार करावल नगर दिल्ली, मोहित ग्रोयर पुत्कर दिल्ली ग्रोपर निवासी-12/187 गीता कलि है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

आदिल रिजवी पुत्र असकरी रिजवी निवासी-1/13 काँच का पुल किदवई नगर थाना 7- लिसाड़ी गेट मेरठ, हालपता बी 9 अबुलफजल ओखला ग्राउडफ्लोर दिल्ली, दिव्यम शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी-4/2461 प्लाट एम 61 बिहारी कालोनी दिल्ली, रितिक मल्होत्रा पुत्र समीर मल्होत्रा नि0-1903 दसवां तल दिव्यांश प्रथम इन्दिरापुरम् गाजियाबाद, स्थायी पता-5 ओल्ड अनारकली रामनगर नियर लक्ष्मी नारायण मन्दिर दिल्ली। सक्षम मल्होत्रा पुत्र समीर मल्होत्रा निवासी-5 ओल्ड अनारकली नियम लक्ष्मी नारायण मन्दिर थाना कृष्णानगर दिल्ली।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

हिमांशु भारद्वाज पुत्र परमानन्द भारद्वाज नि०-ई 95 भागीरथी बिहार दिल्ली।रोहित यादव पुत्र राजेश यादव नि0 बी 122 जगतपुरी कृष्णानगर दिल्ली।अंकुर सोनी पुत्र मनीष सोनी नि०-ई2384 राजाजीपुरम् लखनऊ, हालपता- नि0-1903 दसवा तल दिव्यांश प्रथम इंदिरापुरम गाजियाबाद। कैलाश शाही पुत्री श्रीमती अग्नेश नि0- पहलमानपुर तुलसीपुर नेपाल, हालपता बी 14 नियर लवानिया टी प्वाईंट छतरपुर दिल्ली।

14- फिरोज ग्रोवर पुत्र बदलु हसन नि०-बी ब्लाक जहागीरपुरी बी ब्लाक 674 दिल्ली, स्थायी पता – खईया शेखूपुरमाफी थाना डिडौली जिला अमरोहा। 15- भुपेन्द्र सिंह यादव पुत्र धीर सिंह यादव नि0-डी 355 त्रिपाठी इन्कलेव प्रेमनगर द्वितीय खिराडी सुलेमान नगर दिल्ली। आफरोज खान पुत्र जशीम खान नि०. सी 106/4 गली नंबर 22 जाकिर नगर ओखला दिल्ली ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

युधिष्ठिर कुमार पुत्र यमुना प्रसाद नि०. एफ 18/51 सेक्टर 1 रोहिणी नई दिल्ली। 18- मनीष तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी नि0.173 त्रिपाठी एन्कलेव प्रेम नगर 2 किराडी सुलेमान नगर दिल्ली।गौतम सहगल पुत्र सुरेश सहगल नि०. एन904 आदित्य मेगा सिटी इन्द्रिरापुरम गा०बाद ।20- यश मक्कड़ पुत्र सुरेंद्र कुमार मक्कड़ नि0. 11घ/22 गीता काली कथा गीता काली दिल्ली।अनुभव त्यागी पुत्र प्रमोद त्यागी नि०. ग्राम-डौजा, बडा शिवजी मंदिर के पास थाना बिनौली जिला बागपत।

संजीत पुत्र राजेन्द्र नि०. इन्द्रिरापुरम फ्लेट नं0.101 उर्वशी आम्रपाली रोयल वैभवखंडनियर काला पत्थर रोड थाना इन्द्रिरापुरम गा०बाद। 23- चिन्टू उर्फ चन्द्रपाल पुत्र अतर सिंह नि०. ग्राम कलाडी थाना अदमपुर जिला चरखी दादरी हरियाणा। 24- नीरज पुत्र धीरसिंह यादव नि०. डी 355 त्रिपाठी एन्कलेव किराणी सुलेमान नगर प्रेम नगर 2 नागलोई दिल्ली। 25- नदीम पुत्र मंसूर नि०. कांस का पुल थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *