लखनऊ । एसटीएफएफ यूपी को मुख्यमंत्री , एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, देवेन्द्र तिवारी व राम मन्दिर को आईएसआई के कथित जुबैर खान द्वारा बम से उड़ाने की धमकी से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ताहर सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी ग्राम विशम्भरपुर थाना धानेपरु जनपद गोण्डा व ओम प्रकाश मिश्रा पुत्र भरत भुवाल मिश्र निवासी ग्राम बमडेरा भैरमपुर, थाना कटरा, गोण्डा है।

सीएम, एडीजी एसटीएफ अभिताभ यश व देवेंद्र को भी दी थी धमकी

डीजीपी मुख्यालय के दूरभाष नम्बर 9454402509 से एसटीएफ मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर-9454402559 पर अवगत कराया गया कि 27 दिसंबर 2023 को ट्विटर आईडी-(X)@iDevendraOffice से ट्विट किया गया है कि आईएसआई संगठन के जुबैर खान नामक व्यक्ति द्वारा एक मेल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश, देवेन्द्रनाथ तिवारी सहित अयोध्या के श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ यूपी के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी।

एसटीएफ ने लखनऊ से दोनों अभियुक्तों को दबोचा

अभिसूचना संकलन के क्रम में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त सम्बन्ध में थाना आलमबाग लखनऊ में तथा थाना सुशांत गोल्फ सिटी विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। दोनों अभियोगों की प्रथम सूचना रिपोर्ट के अवलोकन से विदित हुआ कि थ्रेट मैसेज हेतु ई-मेल आईडी-alamansarikhan608@gmail.com व zubairkhanisi199@gmail.com का प्रयोग किया गया है। प्रयुक्त मेल आईडी के तकनीकी विष्लेषण के उपरान्त ई-मेल आईडी क्रिएट करने वाले ताहर सिंह पुत्र पृथ्वी राज सिंह निवासी ग्राम विषम्भरपुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व थ्रेट मेल भेजने वाले ओमप्रकाष मिश्रा पुत्र भरत भुवाल मिश्रा निवासी ग्राम बमडेरा भैरमपुर थाना कटरा जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

भारतीय गौ सेवा परिषद के नाम से एनजीओ चलाता है देवेंद्र तिवारी

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि देवेन्द्र तिवारी निवासी सी-4, सीडर डम्प काम्प्लेक्स लखनऊ स्थाई पता-ग्राम नेवाजी खेडा, थाना बन्थरा, लखनऊ जो भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के नाम से एनजीओ चलाता है, जिसके विरूद्ध थाना मानकनगर, आशियाना, बन्थरा, गौतमपल्ली व आलमबाग में कई अभियोग भी दर्ज है। देवेन्द्र तिवारी का आलमबाग के उपरोक्त पते पर इण्डियन इंस्टीट्यूट पैरा मेडिकल साइन्सेज के नाम से कालेज है। इसी कालेज में उन्होंने अपना कार्यालय बना रखा है। जिसमें ताहर सिंह उपरोक्त सोशल मीडिया हैण्डलर व ओम प्रकाश मिश्रा उपरोक्त पर्सनल सिक्रेटरी के तौर पर कार्यरत है व ओम प्रकाश इसी कालेज से आप्टोमैट्री में दो वर्ष का डिप्लोमा भी कर रहा है।

मेल भेजने के उपरांत मोबाइल फोन देवेन्द्र द्वारा जलाकर नष्ट करा दिया

देवेन्द तिवारी के कहने पर ताहर सिंह द्वारा थ्रेट में इस्तेमाल करने हेतु फर्जी ई-मेल आईडी क्रिएट कर ई-मेल आईडी व पासवर्ड व्हाट्सएप के जरिये ओमप्रकाश मिश्रा को नोट कराया गया था व उन्ही के कहने पर नाका लखनऊ स्थित अमन मोबाइल सेन्टर से दो मोबाइल फोन क्रय किये गये, जिनका इस्तेमाल थ्रेट ई-मेल भेजने के लिए किया गया। देवेन्द्र तिवारी के मोबाइल फोन में मौजूद थ्रेट कन्टेन्ट को थ्रेट मेल भेजने में प्रयुक्त मोबाइल फोन के गूगल लेंस से स्कैन कर कापी पेस्ट करते हुये मेल 19 नवंबर 2023 व 27 दिसंबर 2023 को उन्हीं की मेल आईडी पर भेजा गया। जिसे देवेन्द्र तिवारी द्वारा अपने ट्वीटर के माध्यम से प्रसारित किया गया है। मेल भेजने के उपरांत मोबाइल फोन देवेन्द्र तिवारी द्वारा जलाकर नष्ट करा दिया गया।

मीडिया में हाईलाइट में होने के लिए ऐसा किया काम

मेल भेजने हेतु कार्यालय में लगे हुए वाईफाई राउटर का इण्टरनेट इस्तेमाल किया गया। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि देवेन्द्र तिवारी ने उनसे यह कहा था कि इससे वह सोशल मीडिया पर काफी हाई लाइट हो जायेगे एवं सुरक्षा भी बढ़ेगी तथा बड़ा राजनैतिक लाभ भी मिल सकता है। अभियुक्तों द्वारा फर्जी ई-मेल आईडी का सृजन कर उसके माध्यम से अपने साथ ही अतिविशष्ट व्यक्तियों एवं स्थलों का खतरा बताकर उसकी आड़ में सनसनीखेज व सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली फर्जी ई-मेल व ट्वीटर संदेश निजी लाभ के लिए प्रसारित किया गया है। जिसके सम्बन्ध में अग्रिम कार्रवाई अन्तर्गत धारा-506, 507, 153ए, 420, 468, 471, 201, 120बी भादवि व 66डी-आईटी एक्ट में अभियुक्तों के विरूद्ध की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *