इस साल भारत अपना 75वां सेना दिवस 75th Army Day मना रहा है।इस मौके पर दिल्ली में होने वाली सेना दिवस परेड army day paradeपहली बार राष्ट्रीय राजधानी से बाहर होने जा रही है। इस साल बेंगलुरु के एमईजी एंड सेंटर के परेड ग्राउंड में सेना दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा।भारत में हर साल15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। आर्मी डे परेड के आयोजन में चीफ गेस्ट के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Defense Minister Rajnath Singhपहुंचे हैं। आज का परेड सेना के साउदर्न कमांड की देखरेख में आयोजित किया गया है। इनके अलावा देश के अन्य हिस्सों में स्थित आर्मी कैम्प्स में भी इस तरह के आयोजन किए गए हैं।Indian Army Day 2023

पहली बार दिल्ली से बाहर हो रही आर्मी डे परेड

1949 से ही इस दिन की याद में सेना द्वारा खास आर्मी डे परेड army day parade का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल, 15 जनवरी 1949 में फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम करियप्पा भारत के पहले मुख्य कमांडर बने थे। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा Field Marshal KM Cariappa ने जनरल सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ़ के तौर पर पदभार ग्रहण किया था। फ्रांसिस बुचर भारतीय सेना में कमांडर-इन-चीफ़ का पद धारण करने वाले अंतिम ब्रिटिश व्यक्ति थे। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा उस समय लेफ्टिनेंट जनरल थे। अब तक यह परेड दिल्ली में होता था। पहली बार इस परंपरा को तोड़ते हुए आयोजन दिल्ली की जगह बेंगलुरु में किया जा रहा है। परेड के दौरान बाइक स्टंट, स्काईडाइविंग और बैंड डिस्प्ले जैसे शानदार सैन्य प्रदर्शन किए जाएंगे।

कई मायनों में यह आयोजन है खास

इस बार का आर्मी डे परेड कई मायनों में खास है। मेजर जनरल रवि मुरुगन ने कहा कि इसके अलावा, परेड में सेना सेवा कोर के एक घुड़सवार दल और 5 रेजिमेंटल बैंड वाले एक सैन्य बैंड सहित आठ टुकड़ियां दिखाई देंगी। परेड के दौरान सेना के आर्मी एविएशन ध्रुव और रुद्र हेलिकॉप्टर फ्लाई-पास्ट करते नजर आएंगे। इस दौरान सेना के वेपन सिस्टम को भी डिस्प्ले किया जाएगा।परेड के दौरान सेल्फ-प्रोपेल्ड गंस के9 वज्र, पिनाका रॉकेट, टी-90 टैंक्स, बीएमपी-2 इन्वेंट्री फाइटिंग व्हेकल्स, तुंगुस्का एयर डिफेंस सिस्टम, 155 एमएम बोफोर्स गंस, लाइट स्ट्राइक व्हेकल्स, स्वाती रडार और कई अन्य तरह के असॉल्ट ब्रिज भी देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *