लखनऊ । नये साल की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद मे एक आस्था का चमत्कार देखने को मिला है। जहां एक पुराने घर की दीवार पर बांके बिहारी श्री कृष्ण की छबि उभर कर सामने दिखने लगी। यह देख स्थानीय लोग किसी चमत्कार से कम नही मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह उनकी आस्था और भक्ति का ही चमत्कार है जो साक्षात भगवान ने दर्शन देने के लिए इस दीवार में अपनी छवि की आकृति उभारी है। भगवान की दीवार पर छवि उभरते ही लोग पूजा–पाठ करने जुट गये और बांके बिहारी लाल के जयकारों के साथ आरती भी की। जिसके बाद इस स्थान पर एक दीपक जलाकर भी रख दिया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

कन्नौज जिले के गुरहसहायगंज क्षेत्र के जवाहरनगर मोहल्ले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है‚ जिसमें एक पुराने घर के बाहर की दीवाल पर अचानक भगवान बांकेबिहारी श्री कृष्ण की छवि उभरकर दिखने लगी। यह देख लोगों में आश्चर्य हो गया। इस चमत्कार को देखने के लिए आस–पास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई‚ जिसके बाद मौके पर बांके बिहारी लाल जय हो‚ के जयकारे लगने लगे। आस्था और भक्ति के रंग में डूबे भक्त भगवान बांके बिहारी श्रीकृष्ण की इस छवि को उभरता देख पूजा–पाठ करने लगे और आरती उतारते हुए एक दीपक इसी स्थान पर रख दिया। लोगों ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया‚ जिसके बाद लोगों इस वीडियो पर आस्था ओर चमत्कार को लेकर कमेट भी आने शुरू हो गये।

मौके देखने वालों का लगा तांता

स्थानीय लोगों की मानें तो यह किसी चमत्कार से कम नही है। कलयुग में कब कहां चमत्कार दिखा दें यह किसी को नही मालूम‚ जिसका साक्षात उदाहरण आपके सामने है। उन्होंने बताया कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जवाहरनगर की चकोर गली में स्थित एक पुराने और जर्जर मकान की दीवार पर अद्भुत नजारा देखने वालों की भीड़ जमा होने लगी है। यहां पर साक्षात भगवान बांकेबिहारी श्रीकृष्ण की छवि दीवाल में उभरती हुई देख रही है‚ जिसको देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। यह चमत्कार जिसने भी सुना वह देखने के लिए मौके पर पहुंच रहा है। इस तरह से दूर–दूर से देखने वाले का तांतां लगा हुआ है और यह चमत्कार देख बांकेबिहारी‚ जय श्री कृष्ण के जयकारे लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *