लखनऊ। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराध, अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराध होने पर उसके शीघ्र अनावरण एवं गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत यूपी पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसके तहत पुलिस को भारी सफलता मिल रही है। लगातार अभियान चलाने के फलस्वरूप गोवध के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है।

15 दिवसीय अभियान चलाया गया

गोवध एवं गोतस्करी के अपराधों में प्रभावी नियन्त्रण के लिए वर्ष 2017 से अब तक पंजीकृत अभियोगों में संलिप्त अपराधियों का सत्यापन कराकर सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने के लिए 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 15 दिवसीय अभियान चलाया गया । जिसकी सफलता को देखते हुए पुनः 18 नवंबर से 28 नवंबर तक 10 दिवसीय अभियान चलाकर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। जिसके फलस्वरूप अपराधों में कमी आयी है।

लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही

गोवध में माह नवम्बर 2023 में नवम्बर 2022 की तुलना में 27 प्रतिशत की कमी आयी है। गोवध में माह नवम्बर 2023 में सितम्बर 2023 की तुलना में 38 प्रतिशत की कमी आयी है। गोवध में माह नवम्बर 2023 में अगस्त 2023 की तुलना में 40 प्रतिशत की कमी आयी है। इस प्रकार से देखा जाए तो अभियान के चलते गोवध के मामलों तेजी से कमी आ रही है। चूंकि गोवध रोकने के लिए डीजीपी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

समय-समय पर अपराध नियत्रंण से सम्बन्धित अभियान चलाये जायेगें

गो तस्करी में माह नवम्बर 2023 में नवम्बर 2022 की तुलना में 10 प्रतिशत की कमी आयी है। गो तस्करी में माह नवम्बर 2023 में सितम्बर 2023 की तुलना में 42 प्रतिशत की कमी आयी है। गो तस्करी में माह नवम्बर 2023 में अगस्त 2023 की तुलना में 30 प्रतिशत की कमी आयी है।अभियान के सार्थक परिणाम प्राप्त हुये है। भविष्य में समय-समय पर अपराध नियत्रंण से सम्बन्धित अभियान चलाये जायेगें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *