नर सेवा को नारायण सेवा मानकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले 5 वर्षो से जिस तरह से चाहे कोरोना की कोई लहर हो चाहे शीत लहर की कहर,चाहे ,गरीब बुजुर्गों को तीर्थयात्रा हो चाहे गरीब प्रतिभाशाली बच्चों को गोद लेने का कार्य ,सदैव प्रत्येक मोड़ पर जितनी तन्मयता और तत्परता से ममता ट्रस्ट सेवा का कार्य कर रहीं है मैं कह सकता हूँ कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट नंबर वन है।

उक्त उद्बोधन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित प्ले वे एकेडेमी विकास खंड -5,गोमती नगर लखनऊ कंबल वितरण महा अभियान के विशाल शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे दिया। इस अवसर पर पार्षद राम कृष्ण, समाजसेवी राम कुमार, आकाश अग्रवाल, अमरजीत सिंह ,डॉ एस के बाजपेयी, विकास यादव, प्ले वे के प्रबंधक अनिल शुक्ला, ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं नर सेवा नारायण सेवा के पुरोधा राजीव मिश्रा ने लाभार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम कि इस शीत लहर के प्रकोप से स्वयं भी बचे और अपने परिवार को भी बचाए,जीवन अमूल्य है,ममता चैरिटेबल ट्रस्ट भरोसा दिलाता है कि रात दिन हमारे कार्यकर्ता सड़कों,चौराहों,सार्वजनिक स्थानों पर पहुंच कर जरूरत मंद की को कंबल मुहैया कराती रहेगी। उन्होंने मुख्य सचिव जी का भी अभिनंदन किया। ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ला ने बताया कि संस्था 24×7 शीत लहर में उन सभी स्थानो पर जंहा मालिन बस्तियाँ है वहां कैंप लगाकर सड़कों मन्दिरों चौराहों स्टेशनों पर मुहिम के तहत कंबल बांट रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *