लखनऊ । एसटीएफ यूपी को जनपद चन्दौली से पचीस हजार के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अरविन्द मिश्र को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों जनपद लखनऊ में सक्रिय वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय के पर्यवेक्षण मे अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

एसटीएफ को काफी दिन से मिल रही थी सूचना

अभिसूचना संकलन के दौरान नि. राघवेंद्र सिंह, उ.नि. अतुल चतुवेर्दी, मु.आरक्षी नीरज पाण्डेय, मु.आरक्षी सुशील सिंह,मु.आ. रामनिवास शुक्ला, आरक्षी अमित त्रिपाठी, आरक्षी अमर श्रीवास्तव व मुख्य आरक्षी चालाक राम मिलान सिंह की एक टीम जौनपुर मे मौजूद थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी कि जनपद चन्दौली के थाना धानापुर से वांछित 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अरविन्द मिश्रा थाना धीना क्षेत्र में बभनियाव पोखरा के पास अपने साथियो से मिलने आया है।

कुछ दिन पहले ही जेल से आया था बाहर

इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर खास को लेकर मुखबिर की निशानदेही पर अरविन्द मिश्र उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछने पर बताया की कुछ दिन पहले ही जेल से बहार आया हूँ, मैं पिछले कुछ सालों से अपने साथियों के साथ मिलकर गौ-वंश तस्करी कर रहा हूं, जिस कारण गौवंश तस्करी के कई मुकदमे पंजीकृत है। मैं गौ वंश की तस्करी उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के कई जिलों में करता रहा हूँ। अभियुक्त के खिलाफ जनपद चन्दौली के थाना धानापुर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *