लखनऊ । यूपी एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को 15 किग्रा चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजर मूल्य 75 लाख रूपये अनुमानित) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।अब्दुल वहाव पुत्र सकूर अली, निवासी-मिर्जापुर, थाना मिर्जापुर, सहारनपुर,फरदीन पुत्र अब्दुल वहाव, निवासी-मिर्जापुर, थाना गिर्जापुर, सहारनपुर,सूरज तिवारी पुत्र राजेश्वर तिवारी, निवासी-रामगढवा, थाना रामगढवा, मोतिहारी बिहार,बीना देवी पत्नी स्वंय हरीबकली, निवासी-लालसरैया, थाना मंझौलिया, बिहार, विंदा देवी पत्नी सतेन्द्र पांडे, निवासी-रामगढ़वा, थाना रामगढवा, जिला मोतीहारी बिहार है।
एसटीएफ को काफी दिनों से थी तलाश
एसटीएफ को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो व टीमों को अभिसूचना सकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के पर्यवेक्षण में उ.नि. राशिद जाली, मुण्डआठ संदीप, शिवोम पातक, नितिन, आ. संजय यादव, आ. कमाण्डो रामकिशन वर्मा एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया ।
अभिसूचना सकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लेकर बेहट अड्डा, थाना मण्डी, जनपद सहारनपुर के पास आने नाले है। इरा सूचना पर निश्वास कर जक्त स्थान पर पहुँचकर पांच तस्करों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरोह का सरगना है नेपाल निवासी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इन लागों का अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने का गिरोह है, इस गिरोह का सरगना नेपाल निवासी मास्टर है। मास्टर के आदमी इन लोगों को मोतिहारी में चरस देते है। इस चरस को रशीला बेगम पत्नी अब्दुल वहाव निवासी ग्राम व थाना मिर्जापुर, सहारनपुर च मोटी निवासी जसपुर थाना मिर्जापुर को देते है। इस काम के लिए इन लोगों को प्रति चक्कर रू0 5000/- मिलता है। रशीला व मोटी द्वारा इस चरस को उत्तराखण्ड एवंहिमाचल प्रदेश में सप्लाई किया जाता है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मण्डी जनपद सहारनपुर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।