ललितपुर । ताजा मामला ललितपुर जनपद की कोतवाली तालबेहट अंतर्गत हसार कला का है । जहां एक किसान के यहां बोरिंग होते समय जमीन से पुराने सिक्के निकले। अचानक सिक्के देखकर वहां मौजूद लोग अचंभित हो गए । किसान ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने खुदाई के दौरान जो सिक्के निकले उनकी संख्या 9 बताई है।
वही बोरिंग करा रहे किसान के परिजन द्वारा सिक्को की संख्या 9 बतायी जा रही है।सिक्के सफेद धातू के बताए गए है जिनका बोरिंग के दौरान सिक्कों काआकार भी बिगड़ गया ।हालांकि को द्वारा बताया गया कि पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है एवं सिक्कों को सील कर दिया गया साथ ही जिस स्थान पर सिक्के निकले हैं उसे स्थान को भी सील कर दिया गया है ।
एएसआई की टीम आकर जांच करेगी लेकिन कुछ भी हो गांव में सिक्के निकलने की सूचना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है एवं सभी गांव वालों की नजरें बोरिंग वाले स्थान पर टिकी हुई है । सिक्के मिलने की जैसे ही जानकारी क्षेत्र में लगी लोगों की बीच यह चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने सिक्कों को पुरात्व विभाग को सौंप दिया है अब टीम पहुंचकर जांच करेंगी ।