प्रतापगढ़ – पीआऱवी 4401को चार दिसंबर को समय 15:10 बजे इवेंट 5698 पर थाना लालगंज अंतर्गत नया पुरवा सराय भागवानी से कॉलर ने सूचना दी की दो बाइक पर तीन व्यक्ति सवार है जो संदिग्ध लग रहे है । किसी भी घटना को अंजाम दे सकते है । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहां कॉलर से जरिये फ़ोन गाड़ी का नं लेकर बताई गई दिशा में पीछाकर पल्सर सवार आरोपियों को पकड़ लिया गया । पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच जिन्दा कारतूस व एक देसी तमंचा बरामद हुआ । पीआरवी कर्मियों द्वारा मय आरोपी बाइक व सामान थाना के प्रभारी के सुपुर्द किया गया ।पीआरवी 4401 को उपरोक्त कार्य के लिए पीआरवी ऑफ़ द डे चुना गया ।

अपहृत को मुक्त कराकर अपहरण के आरोपी को दबोचा

लखीमपुर खीरी – पीआऱवी 3244 को चार दिसंबर को समय 18:49 बजे इवेंट 8438 पर थाना भीरा अंतर्गत देवरिया निगम से कॉलर ने बच्ची के अपहरण की सूचना दी । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची, जहां कॉलर ने बताया कि शिशुपाल नाम के लड़के ने मेरी 5 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया है । पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवार व गांव वालों की मदद से काफी परिश्रम के बाद लड़की को विपक्षी सहित बरामद कर लिया गया । बच्ची को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया तथा विपक्षी को चौकी इंचार्ज बिजुआ थाना भीरा के सुपुर्द किया गया ।

धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को पकड़ा

देवरिया – पीआऱवी 1468 को चार दिसंबर समय 18:46 बजे इवेंट 8347 पर थाना लार अंतर्गत रेवाली से कॉलर ने मार पीट की सूचना दी । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची जहाँ एक व्यक्ति शराब के नशे में कालर व कालर के बेटे के साथ अनावश्यक रूप से लड़ाई झगड़ा कर चाकू से हमला किया था, जिसमें कालर व कालर के बेटे को हाथ व पीठ पर हल्की फुल्की खरोचे आई थी । ऐसी स्थिति में पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना से एसएचओ महोदय को अवगत कराकर उनके आदेशानुसार प्रतिवादी को मय बरामद चाकू के साथ थाने ले जाकर सुपुर्द किया गया ।

दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाया

बांदा – पीआऱवी 1070 को चार दिसंबर को समय 03:23 बजे इवेंट 1070 पर कोतवाली नगर से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची, जहां ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था एवं परिचालक को हल्की चोट आई थी । पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीआरवी वाहन से ले जाकर जिला अस्पताल बांदा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई ।

घायल को पहुंचाया अस्पताल

आजमगढ़ – पीआऱवी 1025 को चार दिसंबर को समय 11:00 बजे इवेंट 3712 पर थाना गम्भीरपुर अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना दी। प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची, जहां एक अर्टिगा कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति और उसकी मां गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे । पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्तियों को अपनी पीआरवी में बैठाकर सीएचसी मोहम्मदपुर ले जाकर भर्ती कराया गया ।उक्त घटना की सूचना घायल के परिजनों एवं स्थानीय थाना को तत्काल दी गई ।

आग लगने की सूचना पर दौड़ी पीआरवी

बलरामपुर – पीआऱवी 2486 को चार दिसंबर को समय 23:46 बजे इवेंट 2290 पर कोतवाली देहात अंतर्गत आरटीओ आफिस के पास एक मेडिकल स्टोर में आग लगने की सूचना मिली । प्राप्त सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि आरटीओ आफिस के सामने मेडिकल स्टोर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल फायर व लोकल पुलिस की सहायता से आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई । पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दी गई।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

जौनपुर – पीआऱवी 3821को चार दिसंबर को समय 20:21 बजे इवेंट 9641 पर थाना सुजानगंज अंतर्गत से असरवपुर बाबूगंज बागर कॉलर ने मार पीट की सूचना दी । प्राप्त सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पारिवारिक विवाद में कॉलर व उसके भाई के बीच हुई मारपीट हुई थी। जिसमें कॉलर व उसकी पत्नी के सिर में चोटे आई थी । पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । उक्त घटना से स्थानीय थाना सुजानगंज एसओ को अवगत कराया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *