लखनऊ।सर्विलांस व क्राइम टीम पूर्वी व थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चार शातिर मोबाइल फोन स्नैचर व लुटेरे गिरफ्तार, लूटे गए 13 अदद मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटर साइकिल एवं नकद 6,200 रूपये बरामद ।इनके द्वारा बताया गया कि यह लोग जो मोबाइल छीनते थे वह अपने आसपास काम करने वाले गरीब तपके के लोगों को औने-पौने दामों पर बेच देते थे।

आगे पुलिस प्रयास करेंगी कि इस तरह की घटना न हो। इन्होंने एक गैंग बना रखा था। आसपास के लोगों से बाइक ले लेते थे या फिर चोरी की बाइक का उपयोग करके दो या तीन लोग एक साथ बाइक से निकलते थे और जहां अंधेरा अथवा अकेला कोई व्यक्ति फोन पर बात करते हुए जाते देखते थे उसकी मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। इनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है।

गोमतीनगर पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि थाना गोमतीनगर व पूर्वी जोन के क्राइम टीम द्वारा लखनऊ में हो रही महिलाओं व पुरूषों से मोबाइल व पर्स स्नैचिंग करने वाले व मोटर साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त महेश रावत पुत्र रघुनाथ रावत निवासी ग्राम दोबहा थाना अकौना जनपद श्रावस्ती उम्र 19 वर्ष हाल पता चन्दन हास्पिटल के पीछे झुग्गी झोपड़ी थाना विभूतिखण्ड लखनऊ , मोनू राजपूत पुत्र सम्भर राजपूत निवासी ग्राम लोधनपुरवा बडा गांव थाना हुजुरपुर जनपद बहराइच उम्र 19 वर्ष हाल पता चन्दन हास्पिटल के पीछे झुग्गी झोपड़ी थाना विभूतिखण्ड लखनऊ ,

पंकज पटेल पुत्र अनील पटेल निवासी ग्राम सरौंदा थाना कजडोल जनपद बलौरा झारखण्ड हाल पता खाली प्लाट निकट ओम चौराहा / मंत्री आवास थाना विभूतिखण्ड लखनऊ उम्र 22 वर्ष ,सुनील कुमार पटेल पुत्र ननके राम निवासी ग्राम सरौंदा थाना कजडोल जनपद बलौरा झारखण्ड हाल पता खाली प्लाट निकट ओम चौराहा / मंत्री आवास थाना विभूतिखण्ड लखनऊ उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

पहले करते थे रेकी पर करते थे घटना

जिसमें कि मुख्य अभियुक्त महेश रावत द्वारा अपने साथी बदल बदल कर थाना गोमतीनगर क्षेत्र, थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र, थाना चिनहट क्षेत्र के आस पास कालोनीयों में अकेली जा रही महिलाओं व पुरूषों की चोरी की मोटर साइकिल व अपने जानने वालो की मोटर साइकिल मांग कर उससे घूमफिर कर, उनकी रेकी कर उनसे मोबाइल व पर्स की छिनैती करते है और अपने जानने वाले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व अज्ञात आने जाने वाले व्यक्तियों को मोबाइल बेच देते थे। जिसके संबंध में नौ नवंबर को सुधीर यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी सरस्वतीपुरम खरगापुर गोमतीन नगर द्वारा मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें बताया कि अज्ञात बाइक सवार द्वारा वादी का मोबाइल स्नैचिंग किया गया।

इनके साथ इस तरह घटना को दिया अंजाम

इसी प्रकार से 16 नवंबर को वादी चन्द्र प्रकाश गुप्ता निवासी विरामखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया । जिसमें अज्ञात बाइक सवार द्वारा रेडमी 9 ए मोबाइल स्नैचिंग करके भाग गया। 22 नवंबर को सरिता यादव पत्नी राम कल्याण यादव निवासिनी विराटखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।

जिसमें अज्ञात बाइक सवार द्वारा वादिनी मुकदमा का पर्स स्नैचिंग किया गया जिसमें सैमसंग गलैक्सी मोबाइल, ATM कार्ड व कुछ रूपये थे। 17 नवंबर को वादी मुकदमा नीरज कुमार पुत्र बिहारी शाह निवासी तयीव टावर लौलई चिनहट लखनऊ द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया, जिसमें आठ नवंबर को बाइक विरामखण्ड गोमतीनगर लखनऊ से चोरी किया गया।

कोचिंग पढ़ आ रही छात्रा का छीनकर भाग गए थे मोबाइल

17 नवंबर को वादी मुकदमा अमरीता सिंह पुत्री अर्जुन सिंह निवासी विशालखण्ड ।गोमतीनगर लखनऊ द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसमें अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादिनी मुकदमा का मोबाइल स्नैचिंग किया गया। 30 सितंबर को वादिनी मुकदमा सुष्मा तिवारी पत्नी स्व. गौतम तिवारी निवासिनी- 1/493 विशालखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसमें वादिनी के पुत्र शिव तिवारी के कोचिंग से पढ़कर वापस आते समय अज्ञात बाइक सवार द्वारा आईजीपी चौराहा के पास विभूतिखण्ड से रेडमी मोबाइल स्नैचिग कर लिया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद

अभियुक्त महेश रावत के पास चार लूटे हुए एंड्रायड मोबाइल व लूटे हुए मोबाइल के विक्रय के 3500 रुपये व एक अदद महिला का पर्स, अभियुक्त मोनू राजपूत के पास से 03 अदद लूटे हुए एंड्रायड मोबाइल व लूटे हुए मोबाइल के विक्रय के 750 रुपये अभियुक्त सुनील कुमार पटेल के पास से तीन लूटे हुए एंड्रायड मोबाइल व लूटे हुए मोबाइल के विक्रय के 1100 रुपये , अभियुक्त पंकज पटेल के पास से तीन लूटे हुए एंड्रायड मोबाइल व लूटे हुए मोबाइल के विक्रय के 850 रूपये बरामद हुए व चारों अभियुक्तों की निशांदेही पर एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुआ। अभियुक्त महेश रावत का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी मौजूद है।

काफी दिनों से यह गिरोह कर रहा था काम

गोमतीनगर थानाक्षेत्र में बीते कुछ दिनों से मोबाइल स्नैचिंग की घटना हो रही थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके आधार पर गोमतीनगर और पूर्वी क्राइम ब्रांच की टीम लगातार ऐसे अपराधियों की तलाश में जुटी थी। इन सबकी पहचान करने की कोशिश कर रही थी। कल रात्रि में ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिली है। यह पूरा गैंग है जिसमें कुल चार लोग है।

इसमें मोनू रावत जो कि गैंग का सरगना है। इसके ऊपर पहले से मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की गई तो बताया कि गोमतीनगर और विभूतिखंड क्षेत्र में ऐसी कई घटनाओं को कारित करने के बाद कबूल किया है। बताया कि इन थानाक्षेत्रों में लोगों से मोबाइल व पर्स छीनना इनके द्वारा कबूला गया है। जानकारी करने पर पता चला कि इस संबंध में कुल छह मुकदमे पंजीकृत है। आज इन चारों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। साथ ही जिन छह मुकदमों का अनावरण किया जा रहा है उसमें से इनके पास है एक स्पेलेंडर बाइक बरामद की गई है जो कि चोरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *