लखनऊ । एसटीएफएफ उत्तर प्रदेश को थाना खेरागढ, आगरा पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित एवं फरार पचास हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ की टीमाें व फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया गया। जिसके अनुक्रम में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक केशव शाडिल्य द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची एसटीएफ

18 नवंबर को अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खेरागढ़, आगरा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 13/23 धारा 147,148,149,323,452, 307,302,34 भादवि के अभियोग में फरार 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न, फ्लैट नंबर बी-703 यूनीटेक, यूनीहोम्स, सेक्टर-117, थाना सेक्टर 113, जनपद गौतमबुद्धनगर में मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त प्रदयुमन्न को उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।

झगड़े के दौरान चलाई गोली, जिसमें एक की हो गई थी मौत

गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन्न ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 23 साल है और वह कक्षा 12 पास है। बताया कि वह (प्रदयुमन्न) नोएडा में प्राइवेट जॉब करता है। पूछताछ में बताया कि वह 22 जनवरी 2023 को अपने सगे मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम खेरागढ, आगरा में गया था। जहां पर पड़ोस के रहने वाले अंकित सिकरवार से झगड़ा हो गया था और झगडे़ के दौरान गोली चलायी गयी थी, जिससे अंकित सिकरवार की मृत्यु हो गयी थी।

थाना खेरागढ आगरा में दर्ज हुआ था मुकदमा

उल्लेखनीय है कि इस घटना के सम्बन्ध में थाना खेरागढ जनपद आगरा पर मुकदमा 13/23 धारा 147,148,149,323,452,307,302,34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है और इसी अभियोग में अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट , आगरा के स्तर से अभियुक्त प्रदयुमन्न की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपया का ईनाम घोषित हो रखा था। गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन्न को उपरोक्त अभियोग में दाखिल कराकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *