लखनऊ । अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए दिये गये आदेशों व निर्देशों के अनुक्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये विगत 24 घंटों में निम्नलिखित गुड वर्क (अपराधियों की धरपकड़ व बरामदगी) आदि के कार्य किये गये है ।

उन्नाव पुलिस द्वारा भूमाफिया नौशाद लारी को किया गिरफ्तार

शासन की मंशा अनुसार जोन के समस्त जनपदीय पुलिस द्वारा निरंतर भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में लखनऊ जोन की उन्नाव पुलिस द्वारा 11 नंवबर को उन्नाव के घोषित भूमाफिया नौशाद लारी उर्फ नौशाद अहमद पुत्र मुख्तार अहमद उर्फ मुख्तार लारी निवासी जेके कोलोनी जाजमऊ थाना जाजमऊ कानपुर नगर सहित नौ अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गंगाघाट पर मु.अ.सं. 667/23 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया तथा त्वरित करते हुए पुलिस द्वारा गैंगलीडर व भूमाफिया नौशाद लारी उर्फ नौशाद अहमद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

रायबरेली से 25000 रुपये के इनामिया को दबोचा

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अन्तर्गत 14 नवम्बर 2023 को थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 511/2023 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम का वाँछित तथा 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त देशलाल यादव पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बरगदहा मजरे चकरार थाना भदोखर रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना भदोखर पर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।

अमेठी में पांच वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मुंशीगंज पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर आर्म्स एक्ट में वांछित पांच नफर अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र सदाशिव सिंह , अथर्व विक्रम सिंह पुत्र महेन्द्र बहादूर सिंह, बलवंत सिंह उर्फ गुल्ला सिंह पुत्र मुकेश सिंह , 4.अभिषेक सिंह पुत्र राकेश सिंह व अभिमन्यु सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासीगण ग्राम पश्चिम दुआरा थाना मुंशीगंज अमेठी को घाटमपुर नहर पुलिया के पास से समय करीब 9:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अथर्व बिक्रम सिंह के कब्जे से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त अभिमन्यु सिंह के कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल व पांच जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुये । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना मुंशीगंज द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *