लोहड़ी का पर्व उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में संभल जिले के चंदौसी में एबीसी किड्जी मानटेशरी स्कूल में लोहड़ी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मना। यह पर्व नई फसल लोहड़ी के आने पर मनायी जाती हैं। संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कि एबीसी परिवार प्रत्येक त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाता है। इसलिए हम सभी त्योहारों को बड़ी उल्लास से मनाते हैं।

कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने लोहड़ी सजाई

कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने लोहड़ी सजाई । सभी शिक्षिकाएं पंजाबी वेशभूषा में स्कूल आई | शिक्षिकाओं ने लोहड़ी का पूजन किया और पंजाबी गीतों पर गिद्दा किया। इसी के साथ कार्यक्रम का का समाप्त हुआ । कार्यक्रम में दिव्या, प्रिया, प्रियांशी, इशिता अंकिता, शालू, निशा, कॉजल छवि रुपाली, अर्चना, पायल, आध्या, रक्षा, दीक्षा, यशी, मनतशा बुररा, खेता, सोनल, सीरता, दिया निकिता आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *