लखनऊ । थाना आशियाना व सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा राह चलते राहगीरों से चेन छीनने व स्नैचिंग करने वाले दो शातिर स्नैचर व अभियुक्त किया गिरफ्तार। साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए चेन के चार टुकडे बरामद किया है ।पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर व पुलिस उप आयुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट पंकज कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

सोने की चेन और सौ रुपये नकद किया बरामद

आशियाना थाने में चेन छीनने का मुकदमा दर्ज हुआ था। उक्त अभियोग से सम्बन्धित माल मुल्जिमान की तलाश में रविवार को उ.नि.जफर मेंहदी मय हमराह उ.नि.अमर पाल अग्निहोत्री व उ.नि.सुनील कुमार यादव व हे.का.संदीप शर्मा व हे कां.धर्मेन्द्र तिवारी व कां.अजीत कुमार व डीसीपी पूर्वी की पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सेक्टर ओ तिराहे के पास आशियाना लखनऊ से अभियुक्त वसीम उर्फ आरिफ पुत्र मोहम्मद दीन निवासी बादशाह खेडा आलमनगर मुनेश्वर पुरम थान तालकटोरा लखनऊ उम्र 21 वर्ष, मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी पुत्र विजय कुमार सोनी निवासी सुजानपुर भाठिया थाना आलमबाग जनपद लखनऊ मूल पता ग्राम बालापुर चतुर्भजपुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली उम्र 20 वर्ष को एक प्लास्टिक की पन्नी में चेन पीली धातु के चार टुकडे व 100 रुपये नगद बरामद कर हिरासत पुलिस में लिया गया।

मार्निंग वाक पर निकली महिला से छीनी थी चेन

गिरफ्तार अभियुक्तगण वसीम उर्फ आरिफ व मनीष सोनी उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। 22 अक्टूबर को वादी की पत्नी अम्बेडकर युनिवर्सिटी अन्डर पास से मिलेनियम स्कूल कि तरफ मार्निंग वॉक के लिए निकली थी। रास्ते में दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार द्वारा पीछे से आए और उसकी पत्नी के गले से चेन छिनकर मिलेनियम स्कूल कि तरफ भाग गए। थाना कृष्णानगर में 16 अक्टूबर को विक्की उर्फ विवेक कनौजिया व मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी ने लूट करने के लिए अपाचे मोटर साइकिल को चोरी किया था।

आशियाना पुलिस को मिला सफलता

जिस पर नम्बर प्लेट विक्की उर्फ विवेक कनौजिया ने परिवर्तित कर कर दिया और 22 अक्टूबर को अभियुक्त वसीम उर्फ आरिफ व मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी ने उसी अपाची मोटर साइकिल से मार्निंग वाक में टहल रही महिला का पीछा कर मौका देखकर महिला के गले की चेन छीनकर भाग गये थे। अभियुक्तगण वसीम उर्फ आरिफ व मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी व विक्की उर्फ विवेक कनौजिया छीनी गई चैन को बेचकर आपस में पैसा बांटकर अपने ऐशो आराम पर खर्च करते हैं। थाना कृष्णानगर में उक्त अपाचे बाइक की चोरी के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *