लखनऊ ।प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने किसानों एवं आलू उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आलू बीज की विक्रय दरें निर्धारित कर दी है। निर्धारित दरों के अनुसार आधारित प्रथम आलू 3325 रूपये प्रति कुंतल, आधारित द्वितीय आलू 2915 रूपये प्रति कुंतल, ओवर साइज (आधारित प्रथम) 2655 रूपये प्रति कुंतल, ओवर साइज (आधारित द्वितीय) 2600 रूपये प्रति कुंतल तथा आधारित प्रथम आलू (ट्रूथफुल) 2570 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। सफेद एवं लाल आलू प्रजातियों की विक्रय दरें एक समान है।
आलू बीज उठाने के लिए किया जाय प्रोत्साहित
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आलू बीज की गुववत्ता आदि के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर कृषकों को आलू बीज उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने निदेशक उद्यान को आलू बीज विक्रय व वितरण की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कराने के निर्देश दिये है।उद्यान मंत्री ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किसानों को नकद मूल्य पर आधारित प्रथम, द्वितीय तथा प्रमाणित आलू बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।
इन दरों पर प्रदेश के कृषक अपने जनपदीय उद्यान अधिकारी से नकद मूल्य पर बीज प्राप्त कर आलू बीज का उत्पादन कर सकते हैं। यह आलू बीज आधारित प्रथम, आधारित द्वितीय तथा प्रमाणित श्रेणी का है, इससे आगामी वर्षों के लिए बीज तैयार किया जा सकता है। प्रदेश के किसान भाई अपने जनपद के उद्यान अधिकारी से मिलकर निर्धारित दरों पर आलू बीज प्राप्त कर अपने निजी प्रक्षेत्रों पर बीज उत्पादन कर सकते हैं।
निगरानी समिति का किया गया गठन
उद्यान मंत्री ने राजकीय शीतगृह अलीगंज लखनऊ एवं मोदीपुरम, मेरठ से आलू बीज निकासी एवं जनपदों तक ढुलान व्यवस्था, नियंत्रण एवं आलू बीज के सड़न, संकुचन व सूखन के निर्धारण एवं नियंत्रण के लिए उप निदेशक उद्यान की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया है। यह समितियां आलू बीज की छटाई, बिनाई एवं सुखाई के उपरान्त आलू बीज वितरण एवं निकासी के कार्यों हेतु उत्तरदायी होंगी।
राजकीय शीतगृह अलीगंज लखनऊ के लिए उप निदेशक उद्यान लखनऊ को अध्यक्ष, जिला उद्यान अधिकारी लखनऊ को सदस्य तथा आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, अलीगंज लखनऊ को सदस्य व सचिव बनाया गया है। इसी तरह राजकीय शीतगृह, मोदीपुरम, मेरठ हेतु उप निदेशक उद्यान मेरठ को अध्यक्ष, जिला उद्यान अधिकारी मेरठ को सदस्य तथा आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, मोदीपुरम मेरठ को सदस्य व सचिव बनाया गया है।