सुल्तानपुर । विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। हाल यह है कि आज विद्युत फाल्ट ठीक करते समय अचानक विद्युत सप्लाई चालू हो गई, जिसके चलते फाल्ट ठीक कर रहा कर्मचारी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन झुलसे कर्मचारी को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना के बाद आलाधिकारी हर बार को तरह मामले की पड़ताल में जुट गए हैं।
दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के जिलाधिकारी आवास के पास का। यहीं पर विद्युत विभाग के ठेकेदार अरविंद कुमार पांडेय उर्फ अन्नू पांडे द्वारा अपने कर्मचारियों से विद्युत फाल्ट ठीक करवाया जा रहा था। विद्युत फाल्ट ठीक करवाने के दौरान विद्युत सप्लाई का शटडाउन लिया गया था। लेकिन इसी बीच डाकखाने उपकेंद्र से अचानक विद्युत सप्लाई चालू हो गई। जिसके चलते विद्युत फाल्ट ठीक कर रहा इंद्रभान बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन इंद्रभान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम सदर जिला अस्पताल पहुंचे और घायल इंद्रभान का बेहतर तरीके से इलाज करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वे विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कह रहे हैं। हालांकि इस घटना को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।