लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा प्राइड का आयोजन रविवार को किया गया। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आयोजित हो रही है गौरव यात्रा अंबेडकर पार्क चौराहा से शुरू होकर 1090 पर पदयात्रा समाप्त हुई। जहां पर किन्नर समाज द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसे देखने के लिए 1090 पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। देर रात तक यहां पर कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये गए थे।

आत्महत्या रोकथाम जारूकता कार्यक्रम भी किया

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में किन्नर समाज के बीच में और आम जनमानस के बीच में सामंजस्य व संविधान प्रदत्त गरिमा न्याय समता के अधिकार जिसे हमारे वह हमारे समुदाय को दशकों से वंचित रखा गया उसकी मांग करेगा साथ ही साथ हम साथ हैं हम अलग नहीं है एवं आत्महत्या रोकथाम जागरूकता का कार्यक्रम दोपहर दो से शुरू कर शाम छह बजे समाप्त हुआ। जिसमें लखनऊ शहर से भी तमाम लोगों ने भाग लेकर किन्नर समाज का हौंसला अफजाई किया।

नाटक का मंचन कर लोगों को किया जागरूक

उपरोक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आसपास के राज्यों से काफी लोगों ने भाग लिया। जिनके द्वारा यह यात्रा की जाएगी एवं इस कार्यक्रम में एसिड अटैक महिलाएं भिक्षावृत्ति छोड़ चुके बच्चों द्वारा डांस एवम नाटक , किन्नर समाज ट्रांसजेंडर एवं एलजीबीक्यूआई वर्ग के लोग व वेश्यावृत्ति समाज के लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ ही द मास्क रॉक बैंड के कलाकार मुख्य मंच पर अपनी सतरंगी प्रस्तुती दिया। उत्तरप्रदेश ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा कमेटी, आदिशिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन, वाइनवुड फैशन एंड इवेंट एसोसिएशन, वाई आर जी केयर की तरफ से किया गया।

कार्यक्रम के दौरान यह लोग रहे उपस्थित

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता ,राहुल गुप्ता आनंदी मैजिक वर्ल्ड, डॉक्टर हेमाबंधु नाईक महासचिव रेडक्रास सोसायटी, वाईआरजी केयर, डॉक्टर सताक्षी अनुकल्प फिल्म्स, देव अरोरा , आनंद जायसवाल , डॉक्टर यति , एडवोकेट अनिता अग्रवाल , राज वर्धन सिंह, कोकोन सालोन महंत दिव्या गिरी, मनकामेश्वर मंदिर महंत हंसआनंद गिरि, बड़ी काली जी मठ मंदिर, गुड्डन मंगलामुखी,सोनम चिश्ती, देविका मंगलमुखी,ओमदीप मोतियानी,प्रियंका सिंह रघुवंशी अध्यक्ष आदिशिव फाउंडेशन, अदनान आदिल वाइनवुड फैशन एंड इवेंट एसोसिएशन, उम्मीद संस्था, बलबीर सिंह मान, प्रिंस स्टूडियो अलीगंज, अभया कपूर मल्लिका मिश्रा, गुड्डन मंगलामुखी,विश सिंह, मो अरशद, हिमांशु, मो सलीम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *