लखनऊ । राजधानी लखनऊ से सटा जिला बाराबंकी में रविवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। चूंकि यहां एक तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि तीन लोग अभी मलबे में दबे हैं। परिवार के 12 लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि जो घर गिरा है। वह 20 साल पुराना था। बाद में कमजोर नींव पर ही तीन मंजिला बिल्डिंग बनवा ली। घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र की है। फिलहाल सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है।

फतेहपुर कस्बे की घटना, 15 लोग दबे

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बाराबंकी पुलिस को रविवार की रात लगभग 03.17 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा फतेहपुर में एक तीन मंजिला मकान गिर गया है। जिसमें लगभग 15 लोग दब गये । उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी सहित जनपद के विभिन्न थानों द्वारा मौके पर पहुंचकर गिरे हुए मकान के मलबे से रेस्क्यू कर अभी तक 12 लोगों को निकाल लिया गया है । जिसमें 10 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी भेजा गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरान्त आठ लोगों को केजीएमयू रेफर किया गया है एवं दाक लोगों की उपचार के दौरान जिला अस्पताल बाराबंकी में मृत्यु हो गयी है। साथ ही दो लोगों का उपचार सीएचसी फतेहपुर में चल रहा है जिनकी स्थिति सामान्य है । एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम मौके पर आ गई है। शेष तीन लोग जो अंदर फंसे हैं ,उनके निकालने का प्रयास जारी है।

मृतकों की सूची

1. रोशनी बानो पुत्री मो. हासिम उम्र 22 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

2. हकीमुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन उम्र 28 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

केजीएमयू लखनऊ में रेफर घायलों की सूची

1. महक पुत्री मो. हासिम उम्र 12 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

2. शकीला पत्नी मो. हासिम उम्र 50 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

3. सुल्तान पुत्र मो. हासिम उम्र 24 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

4. कुलसुम पत्नी इस्लामुद्दीन उम्र करीब 47 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

5. जैनब फतिमा पुत्री इस्लामुद्दीन उम्र करीब 07 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

6. जफरूल हसन पुत्र इस्लामुद्दीन उम्र करीब करीब 20 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

7. सलमान पुत्र मो. हासिम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

8. समीर पुत्र मो. हासिम उम्र करीब 16 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया

1. मो. आजम पुत्र मो. हासिम उम्र करीब 18 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

2. अलतमस पुत्र इस्लामुद्दीन उम्र करीब 11 वर्ष निवासी कस्बा फतेहपुर जनपद बाराबंकी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *