लखनऊ । राजधानी के थाना दुबग्गा व सर्विलांस टीम डीसीपी पश्चिमी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा द्वारा तीन शातिर नकबजन व चोर गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में चोरी किये कीमती जेवरात जिसकी कीमती करीब 10 लाख रूपये एक एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 50 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आकाश रावत पुत्र शिवराज निवासी ग्राम मुत्तकीपुर थाना मड़ियांव, मो. इरशाद उर्फ दीवाना पुत्र मो. हुसैन निवासी ग्राम चौसा थाना बघौली हरदोई, जीतू रावत पुत्र बांके लाल निवासी ग्राम उकड़ी थाना देवा बाराबंकी है।

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सूचना

शनिवार को थाना दुबग्गा की पुलिस टीम फोर्स के साथ जागर्स पार्क चौराहा पर चेकिंग कर रहा था। इस दौरान उप निरीक्षक अंकित कुमार,आशीष बालियान हेड का. विनय सिंह डीसीपी पश्चिमी सर्विलास सेल व क्राइम ब्रांच को मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि पावर हाउस के पीछे झाड़ियों मे कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरी के कुछ आभूषण व अन्य सामानों का बंटवारा कर रहे है।

सूचना पर पुलिस ने झाड़ी को चारों तरफ घेर लिया गया तथा घेर कर झाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियो को पकड़ लिया गया पकड़े गये। व्यक्तियों से बारी-बारी नाम पता पूछते हुए इस प्रकार झाड़ी में अपत्तिजनक स्थिति मे बैठे जाने का कारण पूछा गया तो सभी लोग संशंकित होकर चुप हो गये जिनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो तीनो ने एक स्वर से बताया कि हम लोगो का नकबजनी व चोरी करने का एक सक्रिय गिरोह है।

चोरी के जेवरात का कर रहे थे आपस में बंटवारा

कुछ दिन पहले हम लोग एमसी सक्सेना चौराहे के पास जेहटा रोड पर एक बन्द घर में ताला तोड़कर उसमे से कुछ जेवरात व नगदी व मोबाइल चोरी किये थे परन्तु उस समय हम लोग अपने बचाव में अलग- अलग भागकर छिप गये थे परन्तु अब मामला शान्त होता देख आज हम लोग उस नकबजनी में प्राप्त आभूषण व नगदी व अन्य सामान बंटवारा कर रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त तीनों ने अपना नाम आकाश रावत, मो. इरशाद उर्फ दीवाना ,जीतू रावत बताया। जिनकी जामातलाशी से सोने चांदी के जेवरात कीमती 10 लाख रुपये का बरामद हुआ। पूछताछ के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *