लखनऊ। एसटीएफ यूपी को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10.880 किलो ग्राम चरस व 968 ग्राम अफीम जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 65 लाख रुपये बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सर्वेश कुमार गंगवार पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पुरैनिया, बीसलपुर जनपद पीलीभीत,नेत्रपाल उर्फ नरेष पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम लालकुआं, नैनीताल,असलम पुत्र नूर अहमद निवासी हजियापुर बारादेरी बरेली, अजीज अहमद पुत्र इद्दू निवासी मोहल्ला मिरधान, कस्बा फरीदपुर बरेली है। इनके कब्जे से सात मोबाइल फोन, 6,390 रुपये नकद व दो कारा बरामद किया है।

काफी दिनों से एसटीएफ को मिल रही थी तस्करी की सूचना

विगत काफी दिनों से एसटीएफ यूपी को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में सत्यसेन यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना एकत्र की जा रही थी।

बुधवार को निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व मे एक टीम जनपद पीलीभीत में मौजूद थी। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर बीसलपुर रोड़ पावर हाउस की तरफ आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक बिलसण्डा जनपद पीलीभीत को साथ लेकर बीसलपुर रोड़ पावर हाउस के पास से चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 10.880 कि0 ग्राम चरस व 968 ग्राम अफीम की बरामदगी हुई।

यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड में भी करते थे सप्लाई

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, जो अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करता है। वाहन स्विफ्ट डिजायर नं0 यूपी 76 यू 9819 व यूके 06 एबी 1963 द्वारा नेपाल के गंगालाल बोहरा से चरस व अफीम लगभग 8-10 हजार रूपये की रेट से खरीदकर 20-25 हजार की रेट से फुटकर में इसकी सप्लाई करते है। जनपद पीलीभीत, बरेली, लखीमपुरखरी, शाहजहांपुर साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य में भी कई लोगों को सप्लाई करते हैं। इसके पूर्व में भी कई बार इन्ही गाड़ियांे से चरस व अफीम की सप्लाई करके प्राप्त पैसो से खेत और प्लाट भी खरीद चुके हैं। इस बार भी नेपाल राष्ट्र से अफीम व चरस लेकर आये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों विरूद्ध थाना बिलसण्डा पीलीभीत में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *