प्रयागराज। इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड रूरल टेक्नोलाजी आईईआरटी प्रयागराज परीक्षा विभाग ने प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 की काउन्सिलिंग तिथि जारी कर दी गई है। काउंसलिंग 28 अगस्त से 12 सितंबर तक होगी। अभ्यर्थी अपना मेरिट स्टेटस वेबसाइट (डब्लू डब्लू डब्लू डॉट. आईईआरटी एंट्रेंस.इन) पर देखकर डाउनलोड करें।
आईईआरटी कॉलेज के निदेशक विमल मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी अपनी रिपोर्टिंग का दिन तथा समय देखकर सभी डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित होना है। अगर कोई भी अभ्यर्थी तिथि व समय पर नहीं उपस्थित होता है तो उसे दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा ने बताया कि 28 अगस्त को मैनेजमेंट और पीजीडीसीए की काउंसलिंग होगी। 29 अगस्त से 12 सितंबर तक तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा की काउंसलिंग होगी। परीक्षा सचिव ने बताया की काउन्सिलिंग प्रवेश के समय छात्र व छात्राओं को कुछ प्रपत्र अनिवार्य रूप से अपने साथ लाना आवश्यक है। जैसे अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत कम्प्यूटरजनित जाति प्रमाण पत्र जो इन्टरनेट पर सत्यापित हो रहा है।
जाति प्रमाण पत्र यदि इन्टरनेट पर नहीं प्रमाणित होता है, तो उसका प्रवेश सामान्य श्रेणी की मेरिट पर जहां उसका मेरिट कम होगा तदनुसार किया जायेगा। न्यूनतम अर्हता ग्रहण करने वाली परीक्षा सहित समस्त उत्तीर्ण परीक्षाओं के प्रमाण पत्र एवं अंक तालिकायें अर्थात इंजीनियरिंग व टेक्नोलाजी के डिप्लोमा के लिए हाई स्कूल अथवा समकक्ष मैनेजमेन्ट डिप्लोमा हेतु इन्टरमीडिएट या समकक्ष हिन्दी और अंग्रेजी हाई स्कूल या इन्टरमीडिएट में अनिवार्य पीजीडीसीए के लिए स्नातक उपाधि इन्टरमीडिएट स्तर पर गणित एवं भौतिक शास्त्र विषय सहित अथवा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आदि।