लखनऊ । थाना बीकेटी पुलिस टीम द्वारा रेलवे विभाग के टावर पार्ट्स चोरी करने वाले नौ शातिर चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी के लोहे के गॉटर व एक ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक बीकेटी ब्रजेश चन्द्र तिवारी के बताया कि रवि कुमार गुप्ता एमसीएम/टीआरडी ठए रेलवे ऐशबाग द्वारा अज्ञात चोरो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर रेलवे विभाग को उर्जा प्रदान करने निर्मित 132 केवी निन्दूरा- टीएसएस लाइन के एलओसी नंबर 83 एवं अन्य के कुछ टावर पार्टस 17 अगस्त को चोरी हो जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इसी के बाद से पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही थी।

पकड़े गए सभी आरोपी शाहजहांपुर के रहने वाले

शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण व जामा तलाशी ली गयी तो उन लोगों ने अपना नाम मोहम्मद रबी पुत्र शब्बीर अली निवासी गंधरपुर थाना सिंडौली जिला शाहजहांपुर, मुख्तार पुत्र अजीज अहमद  निवासी अहमदपुर थाना आरसी मिशन जनपद शाहजहांपुर, तस्लीम पुत्र याशीन निवासी अहमदपुर थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर, शान मोहम्मद पुत्र नवी अहमद निवासी गन्धरपुर थाना सिण्डौली शाहजहांपुर, तौसीफ अली पुत्र रफीक अली निवासी गन्धरपुर थाना सिण्डौली जनपद शाहजहांपुर, फरमान अंसारी पुत्र मुनब्बा अली निवासी अहमदपुर टिक्कल थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर,  रोहित शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा निवासी गन्धरपुर थाना सिण्डौली शाहजहांपुर, ताज मोहम्मद पुत्र गुड्डू निवासी गन्धरपुर थाना सिण्डौली शाहजहांपुर, मो. सुहान पुत्र मो. अच्छन निवासी अहमदपुर टिक्कल थाना रौजा शाहजहांपुर बताया।

लोहे के गॉटर व एक ट्रैक्टर-ट्राली किया बरामद

भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि हम लोग चोरी के लोहे के गाटर ट्राली में लाद रहे थे कि अचानक आप लोग आ गये तो घबड़ाकर पकड़े जाने के डर से हम लोग भाग रहे थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियों से चोरी के लोहे के गाटर के बारे में और कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सभी ने मिलकर बताया कि 17 अगस्त की रात्रि में एसआर कालेज के पीछे भैंसामऊ के पास से हम लोगों ने यह सब गाटर टीएसएस लाईन टावर के चोरी से खोले हैं और उन्हीं गाटरो को हम लोगों ने नगुवामऊ पुल सर्विस रोड किसान पथ के पास छिपाकर रख दिये थे। जिसे आज बेचने के लिये हम लोग ट्रैक्टर ट्राली मे लादकर ले जाने वाले थे कि साहब आप लोगो ने आकर हम लोगों को पकड़ लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *