मिर्जापुर में मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मां विन्ध्यवासिनी देवी के आगामी 06 जनवरी 2023 तक चरण स्पर्श करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया हैं।
नियम का पालन न करने पर होगी कार्यवाही
आने वाले श्रद्धालुओं को सुचारू ढंग से देवी मां का दर्शन मिल सकें, इसके लिये जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र व पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी से हुई वार्ता के क्रम में चरण स्पर्श पर प्रतिबन्ध लगाया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा चरण स्पर्श कराते हुये पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं मुहैया करायी गयी हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार असुविधा न होने पायें। इसी को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।
मां विन्ध्यवासिनी देवी