लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के तस्कर को 65.4 किलो ग्राम अवैध चरस जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब तीन करोड़ 25 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुनील पटेल पुत्र महावीर निवासी ग्राम भगीरथपुरा, थाना बाणगंगा, जिला इंदौर मध्य प्रदेश मूलनिवासी घाघर पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ है। इसके कब्जे से चरस के अलावा एक स्विफ्ट डिजायर, एक मोबाइल, 2150 रुपये नकद, एक आधार कार्ड और एक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है। अभियुक्त को ग्राम रूस्तमपुर के पास मुख्य एनएच पर, थाना अलीगंज, जनपद अम्बेडकरनगर गिरफ्तार किया गया है।

मादक पदार्थ की तस्करी करने की काफी दिनों से मिल रही थी सूचना

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में सत्यसेन, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों द्वारा नेपाल से चरस लाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं पश्चिमी प्रांतों में सप्लाई की जाती है। इस गिरोह का एक सदस्य सुनील पटेल हकीमपुर के पास रुस्तमपुर हाईवे से होते हुए जायेगा। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है।

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने तस्कर को दबोचा

इस सूचना पर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश, मुख्य आरक्षीगण नीरज मिश्र, प्रभात कुमार व सुनील राय की एक टीम जो आपराधिक अभिसूचना संकलन के लिए जनपद अम्बेडकरनगर में मामूर थी द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए थाना अलीगंज, जनपद अम्बेडकर नगर को अवगत कराते हुए साथ लेकर उपरोक्त अभियुक्त को मुखबिर के बताये गये स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह लगभग 2 से 3 वर्ष पूर्व वह चण्डीगढ़ में आटो चलाता था। वहां पर उसकी मुलाकात विजय साहसी से मनीमाजरा मार्केट में हुई। विजय पहले से चरस और गांजा का अवैध धन्धा चण्डीगढ़ में करता था। उसने बताया कि इस धन्धे में अधिक कमाई होती है।

नेपाल से चरस खरीदकर चण्डीगढ़ में लगाते थे ठिकाने

विजय ने उसकी मुलाकात द्वारिका दादा उर्फ राजू निवासी रक्सौल, बिहार से करायी। द्वारिका नेपाल से चरस लाकर अपने यहां रख लेता था, जिसे मैं अपनी गाड़ी से रक्सौल से चण्डीगढ़ लाने का कार्य करता था। मैं द्वारिका से 10,000/- प्रतिकिलो अवैध चरस लेकर चण्डीगढ़ लाता था और चण्डीगढ़ में विजय से मिलकर अपने ग्राहकों को 35000 से 40000 प्रतिकि0ग्रा0 के भाव से बेंच देता था, जिसमें हम लोगों को काफी मुनाफा होता था, जिसकी लालच में यह कार्य किया जाता था।ज्ञात हो कि इस गैंग का एक सदस्य पूर्व में भी 18 जुलाई को करीब 4.60 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीगंज, जनपद अम्बेडकरनगर परएनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना तिलहर द्वारा की जायेगी।

तीन अन्तर्राज्यीय तस्कर सात किलो ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार

एसटीएफ उत्तर प्रदेश  को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को 7 किलो ग्राम अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य एक करोड़ 5 लाख रुपए) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पलविन्दर सिंह पुत्र मुख्तयार निवासी रसूला पैगम्बरपुर, थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर, हजूर सिंह पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी बहादरगढ, थाना सदर, जनपद पटियाला पंजाब , बलजिन्दर सिंह पुत्र स्व0 सुखदेव सिंह निवासी आलमपुर कौली, थाना सदर जनपद, पटियाला पंजाब है। इनके कब्जे से एक स्कार्पियों गाड़ी, तीन मोबाइल फोन, 11580 नकद, दो पैन कार्ड, चार एटीएम कार्ड, दो निर्वाचन कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक श्रम कार्ड, एक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है। इन तीनों को शाहजहांपुर के तिलहर से गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *