भदोही । जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच पर जंगीगंज के पास एक कार धू-धू कर जलने लगी। इस आग लगी के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया। दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कार में आग लगने के बाद एक के बाद एक कई धमाके भी हुए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज कस्बे के पास NH-19 का है। यहां प्रयागराज की तरफ एक कार जा रही थी, जिसमें 2 लोग सवार थे।
अचानक कार में आग लग गई। जैसे ही कार में सवार लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह कार से नीचे उतर आए।इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार में भीषण आग लग गई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है।हाईवे पर कार में आग लगने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दिया। जब दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, तब यातायात सुचारू रूप से चालू किया गया। अभी तक कार में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस कार मालिक से बातचीत कर रही है। फिलहाल, स्थिति सामान्य है।