लखनऊ। क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना बीबीडी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बन्द दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन शातिर चोर व नकबजनों को दो अवैध तमंचा, छह जिंदा कारतूस, दो चोरी की मोटर साइकिल व नकदी के साथ गिरफ्तार कर घटना का किया गया सफल अनावरण । इनके पास से जो दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उसमें एक बराबंकी से दूसरी उन्नाव से चोरी की गई थी।

26 जून को चोरी का विरोध करने पर एक युवक को मारी थी गोली

पुलिस उपायुक्त  पूर्वी  हृदेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि  थाना बीबीडी पुलिस द्वारा बन्द दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा 26 जून को तिवारी गंज कट के पास शराब की दुकान में चोरी का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना बीबीडी में मुकदमा दर्ज करने के बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थी। जिनके द्वारा इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को दबोचा

पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत घटनाओं की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि 26 जून को तिवारीगंज कट के पास शराब की दुकान में की घटना से संबंधित अभियुक्तगण गोसाईगंज के पास किसान पथ पर अयोध्या रोड की तरफ मिल रही है। जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा टीमें बनाकर किसान पथ से सतरिख की तरफ जाने वाली रोड के बायें छप्पर में मौजूद होकर गोसाईगंज की तरफ से आने वाले संदिग्ध व्यक्तिओं का इन्तजार करने लगे। 

पुलिस देखकर भागे तो दौड़ाकर पकड़ा

कुछ समय पश्चात एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति व दूसरी मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति तेजी से मोटर साइकिल चलाते हुए नहर की पटरी से किसान पथ पर आये जो पुलिस बल को एकाएक देखकर घबरा गये। इसके बाद गाड़ी को मोड़ने लगे। जिनको पुलिस बल द्वारा दबिश देकर घेरकर तीनों व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित संदिग्धता के आधार पर पकड़ लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम सलमान पुत्र आरिफ निवासी सालेह नगर बंगला बाजार थाना आशियाना लखनऊ उम्र 26 वर्ष बताया । जिसकी जामा तलाशी में कब्जे से एक देशी तमन्चा, तीन  जिन्दा कारतूस 315 बोर व 3050 रुपये तथा अपाचे मोटर साईकिल लाल रंग बरामद हुआ।

दुकान में ताला तोड़ने का औचार भी किया बरामद

पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुनील पुत्र हरीश कन्नौजिया निवासी लाल कालोनी नेपियर रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 27 वर्ष बताया । जिसकी जामा तलाशी व कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व तीन  कारतूस बरामद हुआ। दूसरे मोटर साइकिल पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कैफ पुत्र अब्दुल रसीद उर्फ गुड्डू निवासी अवध बिहार अमौसी थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष बताया । जिसकी जामा तलाशी व कब्जे से 2400 रुपये  व एक पालीथीन मे पान मसाला का पैकेट तम्बाकू एक पैकेट व सिगरेट चार पैकेट तथा मोटरसाइकिल अपाचे बरामद हुआ। अभियुक्तगण की निशानदेही पर तिवारीगंज शराब की दुकान का ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार एक सब्बल अभियुक्त सुनील द्वारा स्टार ढाबा बीबीडी के पास झाड़ियों से बरामद कराया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *