सौरभ जायसवाल, लखनऊ।गाजीपुर क्षेत्र में शनिवार को बदमाशों ने बिजली घर में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (जनसुविधा केंद्र)के कैश काउंटर से तीन लाख 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।सूचना मिलते ही गाजीपुर थाने में हड़कम्प मच गया।जानकारी के मुताबिक इन्दिरानगर सेक्टर 25 चौराहे पर स्थित बिजली घर में शनिवार दोपहर से जनसुविधा केंद्र में तैनात संविदाकर्मी राजेश चौरसिया और सरोज वैलट के द्वारा रकम जमा करा रहे थे।शाम करीब 16 बजकर 40 मिनट पर दो बदमाश गेट से घुसकर काउंटर में रखे करीब तीन लाख 50 हजार रुपये लूट कर आसानी से फरार हो गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची गाजीपुर पुलिस ने लूट में संदिग्ध भूमिका प्रतीत होने पर राजेश चौरसिया और सरोज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

दो संविदाकर्मियों पर टिकी शक की सुई

सूत्रों के मुताबिक आठ जुलाई को वैलट के द्वारा करीब 03 लाख 50 हजार के बिजली के बिल जमा किये गए थे ऐसे में राजेश चौरसिया और सरोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी।हैरान करने वाली यह भी बात है कि बदमाश कैश लूटकर आसानी से भाग गए और राजेश चौरसिया और सरोज शांत खड़े रहे।पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान राजेश पुलिस के कई सवालों के घेरे में फंस गया।बताया जा रहा है पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा कर सकती है।मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक भवानी सिंह ने बताया है कि इन्दिरानगर सेक्टर 25 के सीएससी काउंटर पर आठ जुलाई की शाम हुई घटना में डायरेक्ट वैलट के द्वारा पैसा जमा किया जा रहा था जिससे विभाग का और विद्युत उपभोक्ता का कोई वित्तीय नुकसान नहीं हुआ है

गाजीपुर थाना क्षेत्र में 92 घंटे में हुई दो लूट की घटनाएं

गाजीपुर थाना क्षेत्र में पांच जुलाई को एफएम अपार्टमेंट में घर में घुसकर नफीस फातिमा से लूट करके हत्या कर दी गई थी और आठ जुलाई को फिर बदमाशों ने बिजली घर के कैश काउंटर से तीन लाख 50 हजार रुपये लूट लिया। इस प्रकार से गाजीपुर थाना क्षेत्र 92 घंटे के अंदर दो लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *