लखनऊ । पुलिस महानिदेशक ने कांवड़ यात्रा और श्रावण मास को देखते हुए प्रदेश भर में शिव भक्तों के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये है। ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि भगवान शिव की आराधना का पवित्र श्रावण माह चार जुलाई से प्रारम्भ होकर 31 अगस्त तक मनाया जायेगा।

इस वर्ष श्रावण माह में आठ सोमवार, श्रावण शिवरात्रि 16 जुलाई, नागपंचमी 21 अगस्त तथा रक्षाबन्धन 30 अगस्त  मुख्य पर्व व तिथियां है । यूपी पुलिस द्वारा समस्त कमिश्नरेट व जनपद में श्रावण माह तथा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कई दिन पूर्व से तैयारी प्रारम्भ करते हुए उत्कृष्ठ अर्न्तप्रान्तीय तथा अर्न्तजनपदीय समन्वय को विभिन्न स्तरों पर गोष्ठियां,भ्रमण तथा सम्बन्धित धर्मगुरुओं व अन्य विभागों के साथ समन्वय व संवाद स्थापित करते हुए सुदृढ़ पुलिस प्रबंध किया गया है।

243 कंपनी पीएसी तैनात,1056 संवेदनशील स्थान चिन्हित : प्रशांत कुमार

प्रशांत कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा तथा श्रावण माह के विभिन्न आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुख्यालय स्तर से 243 कम्पनी पीएसी बल 3 कम्पनी एसडीआरएफ, 7 कम्पनी सीएपीएफ को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में व्यवस्थापित किया गया है। जनपद वाराणसी, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर तथा शामली में विशाल कांवड़ यात्रा, वृहद आयोजनों तथा श्रद्धालुओं की अपार संख्या के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक 13, पुलिस उपाधीक्षक 33, निरीक्षक 75, उप निरीक्षक 244, महिल आरक्षी-1250 की तैनाती की गई है।  बृहद आयोजनों तथा श्रद्धालुओं की अपार संख्या के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक13, पुलिस उपाधीक्षक 33, निरीक्षक 75, उप निरीक्षक  244, महिला आरक्षी 1250, निरीक्षक व उप निरीक्षक यातायात 22, महिला आरक्षी यातायात 150 तथा  एटीएस की कमाण्डों टीमों को भी समस्त आवश्यक उपकरणों संसाधनों सहित व्यवस्थापित किया गया है।

हॉटस्पॉट व आयोजन स्थलों पर 1448 क्यूआरटी टीमों की गई है तैनाती

उन्होंने बताया कि प्रदेश में श्रावण माह व कांवड़ यात्रा से सम्बन्धित कुल 1165 कांवड़ मार्गों (13921 किमी), 4159 शिवालय मन्दिर, 362 जल लेने के स्थान (नदी घाट) तथा 362 श्रावण मेला स्थान चिन्हित करते हुए वृहद पुलिस प्रबन्ध किया गया है। इस के लिए समस्त जनपदों में त्यौहार रजिस्टर तथा रजिस्टर नंबर 8 का अध्ययन कर समस्त परम्परागत कार्यक्रमों को सूचीबद्ध करते हुए कार्य-योजना बनाकर पुलिस व्यवस्थापन किया गया है।श्रावण माह तथा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदों में 1056 संवेदनशील स्थान व हॉट-स्पाट्स चिन्हित करते हुए जोन व सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत पुलिस व्यवस्थापन किया गया है । समस्त महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट व आयोजन स्थलों पर 1448 क्यूआरटी टीमों का व्यवस्थापन किया गया है।

एटीएस की कमाण्डों टीमों को उपकरणों के साथ किया गया है लैश

श्रावण माह तथा कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के क्रम में समस्त जनपदों में कांवड़ियों संघ के पदाधिकारियों के साथ 1805, कांवड़ शिविर व भण्डारा आयोजकों के साथ 1137 गोष्ठियां आयोजित की गयी। समस्त जनपदों में पीस कमेटी, धर्म गुरुओं, धर्मस्थलों के प्रबन्धकों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, पुलिस मित्र तथा सिविल डिफेन्स के साथ भी संवाद स्थापित करते हुए गोष्ठियां आहूत की गई। गोष्ठियों में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समुचित ब्रीफ किया गया है। समस्त जनपद व कमिश्नरेट में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत वाहनों के डायवर्जन हेतु कार्ययोजना निर्मित कर कार्यवाही की जा रही है। नदियों व घाटों जहां से कांवड़ियां व श्रद्धालु जल लेते है व स्नान करते है पर समुचित बैरिकेटिंग, प्रकाश, गोताखोर, गहरे पानी की सुरक्षा पट्टिका तथा पीएसी की फ्लड टुकड़ी व  जल पुलिस का प्रबन्धन किया गया है।

शिवालय, नदी घाट, कांवड़ शिविर में लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग, महत्वपूर्ण शिवालय मन्दिर, नदी घाट तथा कांवड़ शिविर पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए आयोजकों, प्रतिष्ठान स्वामियों एवं स्थानीय निवासियों को प्रेरित किया जा रहा है। अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन व क्रियाशील कराने के लिए मुख्यालय स्तर से निरन्तर अनुश्रवण किया जा रहा है।श्रावण माह तथा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए इस अवसर पर सादे वस्त्रों में भी महिला व पुलिस कर्मियों की टीमें बाडी वार्न कैमरे, वाइना कूलर, ड्रैगन लाइट, एचएचएमडी, वायरलेस स्टेटिक व  हैण्ड हेल्ड सेट तथा लाउड हेलर के साथ लगाया गया है।

अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर : प्रशांत कुमार

श्रावण माह के समस्त आयोजन स्थलों, जल लेने के समस्त प्रमुख स्थानों (नदी घाट) तथा जल चढ़ाने के महत्वपूर्ण शिवालय व मन्दिरों के आस-पास तथा संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे तथा हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। यूपी112 के 4,800 दोपहिया व चारपहिया पीआरवी वाहनों का पुनर्व्यवस्थापन करते हुए सघन पेट्रोलिंग कराई जा रही है। सोशल मीडिया सेल को सक्रिय व सतर्क करते हुए अफवाहों पर नियंत्रण के लिए विशेष रूप से कार्यवाही की गई। इसलिए अफवाह फैलाने वाले सतर्क हो जाए और इस तरह का गलत कृत्य न करें।

असामजिक तत्वों को चिन्हित कर रखी जा रही सतर्क चौकसी

अफवाह फैलाने वाले असामाजिक व अराजक तत्वों को चिन्हित कर सतर्क चौकसी रखी जा रही है।ताकि शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशान न हो। श्रावण माह तथा कांवड़ यात्रा के समस्त महत्वपूर्ण पर्वो व सोमवार को यात्रा मानीटरिंग हेतु पुलिस मुख्यालय स्थित कण्ट्रोल रूम पर शिफ्टवार राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर प्रदेश के समस्त जनपदों में कांवड़ यात्रा से सम्बन्धित प्रत्येक सूचना व घटना का निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है। ताकि कहीं किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न होने पाए। इसीलिए कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। चूंकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा को लेकर काफी गंभीर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *