गोरखपुर। 22 करोड़ की लागत से थाना गोरखनाथ एवं थाना एम्स के प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया गया। गोरखनाथ थाना का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन जनसेवा के मंदिर के रूप में नजर आता है। यह प्रदेश का पहला बहुमंजिला थाना है। जो सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन है। 17 करोड़ 10 लाख 94 हजार रुपए की लागत से बना गोरखनाथ थाने का प्रशासनिक भवन, बेसमेंट, भूतल और तीन मंजिल तक विस्तारित है।

भवन के अंदर यह है प्रशासनिक सुविधा

इसका बेसमेंट एरिया पार्किंग के लिए है। भूतल पर महिला हेल्प डेस्क, पूछताछ व स्वागत कक्ष थानेदार का कार्यालय, माल खाना, पुरुष व महिला लॉकअप, शस्त्रागार, कार्यालय, पूछताछ रूम, प्रसाधन केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम तल पर विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस रूम, मीटिंग हॉल, महिला उपनिरीक्षक केबिन, द्वितीय तल पर किचन, पुरुष उपनिरीक्षक केबिन, वाशिंग लाबी, डायनिंग हॉल और प्रशासन ब्लॉक की सुविधा है। जबकि तृतीय तल पर 40 सिपाहियों के रहने के लिए तीन अलग-अलग बैरक पुरुष उपनिरीक्षक केबिन है।

डायल 112 कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया

वही एम्स थाना में भूतल पर स्वागत व शिकायत कक्ष, थानेदार कक्ष, पुरुष व महिला लॉकअप, माल खाना, कार्यालय बनाया गया है। प्रथम तल पर सर्विलांस रूम, मालखाना, डायल 112 कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है। द्वितीय तल पर बैरक मुख्य आरक्षी कक्ष, उपनिरीक्षक कक्ष, स्टोर युक्त किचन, डायनिंग हॉल की सुविधा है।इस मौके पर प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार, सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, अवनीश अवस्थी, एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी रेंज जे रविंद्र गौंड, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *