लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तैनात पुलिसकर्मियों के बुरी खबर है। यह इसलिए कह रहे हैं चूंकि पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। अब कोई भी पुलिसकर्मी छुट्टी पर नहीं जा पाएगा। अगर कोई पुलिसकर्मी इसका अनुपालन करता हुआ दिखाई न दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है। यूपी में आने वाले तमाम त्योहारों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत डीजीपी विजय कुमार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को निरस्त करने का आदेश जारी किया है। इस बाबत समस्त एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तान को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि आगामी बकरीद, कांवड़ यात्रा, श्रावण शिवरात्रि और मोहर्रम के दृष्टिगत 26 जून से 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों को अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में अवकाश के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति लेना आवश्यक होगा। उन्होंने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है।