एसएमयूपीन्यूज, ब्यूरो। अरब सागर में उठा चक्रवात बिपरजाॅय ने अत्यंत भीषण तूफान में बदल गया। इसके 15 जून को गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र व पाकिस्तान के कराची से टकराने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए अलर्ट जारी किया है।
अरब सागर के ऊपर नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर – पूर्व की ओर बढ़ रहा है। मुंबई से इसकी दूरी 580 किलोमीटर, पोरबंदर से 480 किलोमीटर और द्वारका से 530 किलोमीटर है। 15 जून को यह गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची तट को पार कर लेगा। वहीं, पाकिस्तान ने भी अलर्ट जारी किया है।
पाक में भारी बारिश और तूफान से 20 लोगों की मौत की मौत
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण कई मकान गिर गए। वरिष्ठ बचाव अधिकारी खतिर अहमद ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू, लक्की मरवत और करक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे कई पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गये।