लखनऊ । अपने बयान से विवादित रहने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को किसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है। जिसे स्वमी प्रसाद ने अपने टि्वटर के हैंडल पर शेयर करने के बाद सरकार से धमकी देने वाले खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मौर्य ने ट्वीट किया है कि इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्रीराम नामक ट्विटर एकाउंट के जरिए 29 मई को उनके खिलाफ ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है कि एक माह के अंदर तुझे निपटा देंगे।
सरकार से धमकी देने वाले खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
उन्होंने लिखा है कि ट्वीट करने वाले ने उनकी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो भी शेयर की है, जो सीधे हत्या करने के लिए इंगित करती है। उन्होंने प्रदेश सरकार, मुख्य सचिव और डीजीपी को टैग करते हुए मामले को गंभीरता से लेने और कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि धमकी ट्विटर के जरिये मिली है। ऐसे में पुलिस व सरकार को पूरे मामले की जानकारी भी ट्विटर के जरिये दी गई है। दो दिन से बाहर थे। आज लखनऊ लौटे हैं। पूरे मामले में पुलिस को लिखित सूचना भी भेजी जाएगी।