राज्य निर्वाचन आयोग ने शिक्षक एमएलसी की पांच सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। इन पांच सीटों पर 30 जनवरी को मतदान होगा और दो फरवरी को मतगणना होगी। उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद, कानपुर और बरेली-मुरादाबाद स्नातक खंड, इलाहाबाद-झांसी और कानपुर शिक्षक खंड का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

5 से 12 जनवरी के बीच में प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 5 से 12 जनवरी के बीच में प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। 13 से 15 जनवरी तक प्रत्याशियों के पर्चे की जांच होगी। 16 जनवरी को नाम वापसी का आखिरी दिन होगा। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा। 2 फरवरी को सभी सीटों पर मतगणना होगी।

इन सीटों पर होगा चुनाव

गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक सीट, कानपुर खंड स्नातक सीट , बरेली – मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, इलाहाबाद – झांसी खंड शिक्षक सीट, कानपुर खंड शिक्षक की सीट पर होगा चुनाव।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *