लखनऊ । दो हजार रुपये के नोट रखे है तो अापको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि दो हजार रुपये के नोट बदलने की सुविधा मंगलवार से मिलनी शुरू हो गयी। हालांकि सोमवार को बड़ी संख्या में ग्राहक हाथों में दो हजार रुपये के नोट लेकर बैंक पहुंचे और अपने खातों में पैसा जमा करवाया। अकेले लखनऊ में 90 करोड़ रुपये बैंकों में जमा किया गया। जबकि प्रदेश में जमा की गई धनराशि का आंकड़ा 700 करोड़ पार पहुंच गया।

अकेले लखनऊ में 90 करोड़ रुपये सोमवार को जमा किए गए

जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई की ओर से दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 23 मई से बैंकों में नोट बदलने की सुविधा दी जा रही है। जबकि इससे पूर्व ग्राहक अपने खातों में दो हजार रुपये के नोट जमा करवाने के लिए सोमवार को पहुंचे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी के अनुसार लखनऊ में बैंकों की 905 शाखाएं हैं, जहां ग्राहकों ने सोमवार को 90 करोड़ रुपये दो हजार रुपये के नोटों के रूप में जमा किए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में बैंकों की 14500 शाखाएं हैं, जहां सात सौ करोड़ रुपये से अधिक पैसा जमा हुआ। मंगलवार से बैंकों में दो हजार रुपये के नोटों को बदलने का काम किया जाएगा। इसके अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं। ताकि ग्राहकों को असुविधाओं का सामना न करना पड़ा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *