भदोही। दिनभर बादलों की लुकाछिपी के बाद देर शाम जमकर बारिश हुई। लगभग एक घंटे की मूसलाधार बारिश जनपदवासियों को गर्मी से राहत मिली लेकिन दूसरी तरफ बारिश के जिले के क‌ई इलाकों में जलजमाव की समस्या देखने को मिली। जिला मुख्यालय के सबसे नजदीक नगरी क्षेत्र के ज्ञानपुर में बारिश के पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है। इसके चलते जब भी ज्ञानपुर क्षेत्र में बारिश होती है तब नगर क्षेत्र की निकलने में समस्या हो जाती है। ऐसे में दुर्गागंज त्रिमुहानी से लेकर नगर के क‌ई गलियों में जलजमाव का नजारा दिखता है।

जलभराव के चलते लोगों का निकलना हुआ दूभर

दुर्गागंज त्रिमुहानी से दीवानी गेट तक तो घुटने भर पानी भरने से झील में तब्दील हो जाती है। सोमवार को इसका नजारा देखने को मिला। ऐसे में लोग कुंवरगंज की गलियों से निकलने के लिए बाईपास की तरह सहारा लेते हैं। इससे भी किसी को राहत नहीं मिलती है। देर शाम हुई बारिश से झील में तब्दील हो चुकी दुर्गागंज त्रिमुहानी में घुटने भर पानी जमा रहा। फिर धीरे – धीरे सीवर के जरिए पानी निकलता रहा। बारिश होने से नगर में एक बारगी तो समस्या गंभीर हो जाती है। बाइक, साइकल से लेकर पैदल निकलना भी भारी हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *