लखनऊ । शनिवार सुबह का वक्त था, इंदिरा नहर पर ट्रैफिक के सिपाही अपनी ड्यूटी में तैनात थे। इस दौरान एक महिला दौड़ती हुई नहर पर पहुंची और देखते ही देखते छलांग लगा दी। महिला के नहर में कूदते ही पीछे से एक ट्रैफिक का सिपाही भी अपनी जान की परवाह बिना किये ही वह भी इंदिरा नहर में कूद गया। इसके बाद उसके साथ ही उसकी मदद करने के लिए नहर में कूदे और किसी तरह से महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। महिला के होश में आने के बाद पता चला कि वह मानसिक रूप से परेशान थी।
आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने उठाया यह कदम
बीबीडी थाना प्रभारी के मुताबिक इंदिरा नहर में कूदी महिला ग्राम पिथौरा थाना गाजी की रहने वाली है। महिला को पुलिस ने बचा लिया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके दो लड़के और एक लड़की है। घर की माली हालत ठीक नहीं है। कोरोना काल में पति की नौकरी चली गई। जिसके चलते आये दिन परिवार में विवाद होता रहता है। इसी से तंग आकर वह नहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। नदी में सबसे पहले कूदकर महिला को बचाने वाले का नाम अर्जन सिंह है जो यातायात विभाग में आरक्षी पद पर तैनात है।