अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में आज जारी हुए यूपी बोर्ड के रिजल्ट में अधिकारियों की लापरवाही से हाईस्कूल की छात्रा का भविष्य दांव पर लगा गया।आफ़िस कि गलती के कारण 94 प्रतिशत अंक पाने वाली छात्रा फेल हो गई।छात्रा ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर जांच कर न्याय की मांग की है।

बोर्ड ने छात्रा के रिजल्ट में 180 कई जगह जोड़े सिर्फ18 अंक

दरअसल आज यूपी बोर्ड के हाईस्कूल का रिजल्ट जारी हुए।अमेठी कस्बे के श्री शिव प्रताप इंटर कालेज में हाई स्कूल की छात्रा भावना वर्मा 94 प्रतिशत अंक पाकर फेल गई।यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 402 नंबर प्राप्त हुए जबकि प्रेक्टिकल के 180 अंकों की जगह सिंर्फ 18 अंक ही जोड़े गए।अगर छात्रा के 180 अंक जुड़ता तो छात्रा का नंबर 564 अंक होते जो 94 प्रतिशत हुए।यूपी बोर्ड की लापरवाही से छात्रा बेहद परेशान है।छात्रा ने कहा कि मेरी थ्योरी और प्रेक्टिकल दो पेपर बहुत अच्छे गए थे लेकिन मेरे रिजल्ट में प्रेक्टिकल का नंबर जोड़ा नही गया।जिसमे हमे 30 नंबर मिला है उसमें सिर्फ तीन नंबर जोड़े गए है।वही छात्रा ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर अंक बढ़वाने की मांग की है।

प्रिंसिपल ने कहा, प्रेक्टिकल नंबर नहीं जुड़ा

वही पूरे मामले पर प्रिंसिपल नवल किशोर ने कहा कि आफिस की गलती के कारण ऐसा हुआ है।छात्रा के सभी विषयों में अंक अच्छे थे लेकिन प्रेक्टिकल का नंबर उसमें नहीं जुड़ा। इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह ठीक हो जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *