लखनऊ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार को दोपहर घोषित कर दिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट घोषित रिजल्ट में हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी सोनी निवासी सीतापुर ने टाॅप किया है। प्रियांशी सोनी को 600 में 590 अंक (98.33%) हासिल हुए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय ने 97.83 प्रतिशत और अयोध्या की निशा नूर की 97.83 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

छात्राओं का उत्तीण प्रतिशत बालकों के मुकाबले 6.7 फीसद ज्यादा रहा

पूरे परीक्षा परिणाम में भी बालकों की अपेक्षा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के मुकाबले 6.7 फीसद ज्यादा है।हाईस्कूल की परीक्षा में 3106157 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया था। इसमें 2854879 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था। आज घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में 257987 बच्चों को सफल घोषित किया गया है। हाईस्कूल का संपूर्ण परीक्षाफल 89.74 रहा है। परीक्षा में 1521422 बालकों व 1342199 बालिकाओं ने भाग लिया था। जबकि कुल उत्तीर्ण 2570987 बच्चों में 131821 बालक और 1252777 बालिका रही। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 प्रतिशत और बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.34 फीसद है।

व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 23.38 फीसद रहा

संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत, व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 23.38 फीसद अधिक है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से 31 मार्च के मध्य सूबे के विभिन्न केंद्रों पर किया गया। इसके लिए कुल 258 केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन 89698 परीक्षकों के द्वारा किया गया है।बोर्ड के सचिव के अनुसार 2023 का परीक्षा परिणाम विगत एक दशक में जारी परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक है। बताते चलें कि हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं 16 फरवरी से चार मार्च तक संपन्न करवाई गई थीं. इसके लिए कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

मात्र 67 दिनों में परीक्षाफल घोषित कर नया रिकार्ड बनाया

इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में महोबा जिले के शुभ छपरा ने 500 में अर्थात 97.80 प्रतिशत हासिल कर यूपी में टॉप किया है। इसके साथ ही पीलीभीत के सौरभ अग्रवाल व इटावा की अनामिका ने 97.20 फीसद अंक के दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि तीसरे स्थानपर तीन लोगों ने संयुक्त रूप से जगह बनाई है। तीसरे स्थान पर फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय व खुशी और सिद्धार्थनगर की सुप्रिया ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब यह है कि यू पी बोडॅ मात्र 67 दिनों में हाईस्कूल तथा इन्टर की परीक्षाफल घोषित कर 100 वर्षों में नया रिकार्ड बनाया है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *