लखनऊ। इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक घोषित करने तक का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। बोर्ड के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से दोपहर डेढ बजे घोषित होगा। इस बार यूपी बोर्ड की वर्ष- 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बिना पुनर्परीक्षा कराए संपन्न कराकर करीब 30 वर्ष का रिकार्ड तोड़ चुका है।

10 वर्ष में एक बार फिर सबसे जल्दी घोषित होने जा रहा

अब बोर्ड की नजर पिछले 10 वर्ष में एक बार फिर सबसे जल्दी 25 अप्रैल को घोषित होने जा रहा है। हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार प्रत्येक विषय में 20 अंक की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई गई है। इस शीट का मूल्यांकन यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया था। इसकी निगरानी का कार्य सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को सौंपा गया था।इसके पूर्व हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च और इंटरमीडिएट की चार मार्च को संपन्न हुई। इसके बाद 18 मार्च से प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कराया गया।

मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षक लगाए थे

कुल 3.19 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक अप्रैल तक कराया जाना था, लेकिन बोर्ड ने पहली बार परीक्षकों को प्रशिक्षण देकर मूल्यांकन शुरू कराया, जिसके चलते यह कार्य तय समय से एक दिन पहले यानी 31 मार्च को ही संपन्न हो गया। मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षक लगाए थे। अब परिणाम घोषित किए जाने को लेकर तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है।

10 वर्ष में दो बार अप्रैल में परिणाम घोषित हुआ

शासन की हरी झंडी मिलने पर पिछले 10 वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए यूपी बोर्ड 27 अप्रैल से पहले परिणाम घोषित कर सकता है।पिछले 10 वर्ष में दो बार अप्रैल में परिणाम घोषित हुआ है। एक बार 2018 में 29 अप्रैल को तथा दूसरी बार 2019 में 27 अप्रैल को। ऐसे में बोर्ड नया रिकार्ड बनाने की तैयारी में तेजी से जुटा है। बोर्ड मुख्यालय से माध्यमिक शिक्षा निदेशक / सभापति डा महेन्द्र देव, यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल रिजल्ट की घोषणा करेगे।

हाईस्कूल में कुल परीक्षार्थी- 31,16,487

इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थी- 27,69,258

परीक्षार्थियों की कुल संख्या- 58,85,745

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा शुरू हुई- 16 फरवरी से

हाईस्कूल की परीक्षा संपन्न- 03 मार्च

इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न-04 मार्च

मूल्यांकन शुरू हुआ- 18 मार्च

मूल्यांकन पूर्ण हुआ- 31 मार्च

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *