लखनऊ।थाना तालकटोरा व सर्विलांस सेल डीसीपी पश्चिमी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से लूटे गये 75,000 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज व अपर पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिंहा ने संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि चूंकि यह लूट पहले से प्रायोजित करके की गई थी इसलिए पुलिस को लुटरों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सात व आठ सौ कैमरों को चेक करने के बाद पता चला हुलिया

लूट के रास्ते पर लगे सात से आठ सौ कैमरों की चेक किया गया तब जाकर उनका हुलिया पता चल पाया। पुलिस की जांच और कैमरे के माध्यम से जो सबूत मिले उसी के आधार पर पर चोरों को फिर गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से व्यापारी से लूटा गया बैग भी बरामद किया गया है। बैग में वादी के पेन कार्ड, डीएल, निर्वाचन कार्ड मिले। जिससे लूट की घटना की पुष्टि हो गई। इसके अलावा पकड़े गए सभी अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

तीन अप्रैल की रात बदमाशों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम

डीसीपी परिश्चमी ने बताया कि तालकटोरा लूट मामले में पीड़ित व्यापारी भगवान दास गुप्ता पुत्र स्व. राम गुप्ता निवासी अशोक नगर, धनिया महरी पुल, राजाजीपुरम थाना ठाकुरगंज द्वारा बताया गया कि तीन अप्रैल कि शाम के समय दुकान बंद कर वापस घर जाते समय अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा आलमनगर पुल के ऊपर रुपयों व कागजात से भरा लूट लिया गया। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर तालकटोरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम गठन कर कार्रवाई शुरू कर दी। इसी के तहत मंगलवार को थाना स्थानीय की पुलिस टीम व सर्विलांस टीम पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के संयुक्त अथक प्रयास से मुखबिर खास की सूचना पर मोहान रोड स्थित राजकीय संकेत विद्यालय के पास से समय करीब सुबह 8.45 बजे चार शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया।

लुटेरों के पास से 75 हजार नकद, लूटा हुआ बैग किया बरामद

गिरफ्तार शातिर लुटेरे आकाश यादव पुत्र राममिलन यादव निवासी मॉडल सिटी मोहान रोड थाना पारा लखनऊ उम्र 21 वर्ष, विनय शर्मा उर्फ वीरेन्द्र प्रताप शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी बुद्धनगर मुन्नूखेड़ा निकट आवास विकास कालोनी थाना पारा लखनऊ उम्र 18 वर्ष मूलपता ग्राम रुदाइन थाना जरवल रोड जिला बहराईच, देवेन्द्र सिंह पुत्र श्रवण कुमार निवासी वर्तमान पता- नाजिम नगर भपटामऊ थाना पारा, लखनऊ स्थायी पता- ग्राम मरई, हरियावां, हरदोई उम्र 18 वर्ष तथा हर्षित यादव उर्फ कातिया पुत्र पवन कुमार यादव निवासी सरवन नगर कस्बा बिजनौर, थाना बिजनौर, लखनऊ उम्र 19 वर्ष है। इन चारों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने के बाद उनके कब्जे के लूट के 75,000 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल बरामद की गयी।

अपनी शानों शौकत को पूरा करने के लिए लूट की घटना को दिया अंजाम

पूछताछ पर अभियुक्त आकाश यादव द्वारा बताया गया कि उसने चूनी चोकर की दुकान जीरो प्वाइंट आगरा एक्सप्रेस वे के पास खोली थी। दुकान से उनकी शानो शौकत के फिजूल खर्ची से काफी नुकसान हो गया था । भगवान दास गुप्ता की चूनी चोकर की होल सेल की दुकान बुद्धेश्वर चौराहे से आलमबाग की ओर जाने वाले सर्विस रोड के पास स्थित है। जिसमें प्रतिदिन लाखों रुपये की बिक्री होती है। वह भी बीडी गुप्ता की दुकान से ही माल लेता था ।करीब दो माह पहले मैने अपनी दुकान बंद कर दी है। क्योंकि मेरी दुकान सहीं नहीं चल रही थी।

पहले साथियों को दिखाया रास्ता फिर दिया अंजाम

मेरी जानकारी में था कि भगवान दास गुप्ता की दुकान में रोज लाखों रुपये का कलेक्शन होता है तथा शाम के समय वो अपने बैग में पैसा रखकर अपनी दुकान से स्कूटी से आलम नगर पुल होते हुए घर अपने जाते है। शानो शौकत के लिए पैसों की तंगी होने पर मैंने अपने अन्य साथी देवेन्द्र सिंह, विनय शर्मा, हर्षित यादव को बुलाकर भगवान दास गुप्ता की दुकान व भारी कलेक्सन की बात बतायी तथा मैने रुपये लूटने का षडयन्त्र रचकर योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियों को दुकान ले जाकर दिखाया तथा भगवान दास गुप्ता की दुकान से उनके घर तक जाने वाले मार्गों को भली भांति अपने साथियों को दिखाया और घटना को अंजाम देने की योजना बनायी ।

व्यापारी उन्हें पहचान न ले इसलिए रात्रि के समय लूट का बनाया प्लान

तीन अप्रैल को मैने राजकीय संकेत विद्यालय के पास सभी को एकजुट किया और घटना को अंजाम देने के लिए हर्षित यादव अपाचे गाड़ी लेकर आया और विनय शर्मा व देवेन्द्र को बिठा कर भगवान दास गुप्ता की दुकान के पास खड़े होकर दुकान बंद करने का इंतजार करने लगे मैं इन लोगों के साथ नहीं गया था क्योंकि भगवान दास गुप्ता मुझे पहचान लेते, जैसे ही शाम करीब 7.30 बजे गुप्ता जी दुकान बंद करके स्कूटी से घर जाने लगे तो उक्त तीनों लोग मोटर साईकिल अपाचे उसी स्थान पर सवार होकर उनकी स्कूटी का पीछा किया और मौका पाकर आलम नगर पुल पर उनकी स्कूटी को धक्का देकर रोकते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया।

लूट एक लाख खुद लिया बाकी साथियों को बांट दिया

मेरे कहने पर तीनों लोग लूट करने के बाद रात्रि करीब 09 बजे पुन: राजकीय संकेत विद्यालय के पर मेरे पास आ गये बैग में कुल 1,55,000 रुपये मिले थे। जिसमें से एक लाख रुपये मैने रखे तथा 35 हजार रुपये विनय तथा 10-10 हजार रुपये हर्षित यादव व देवेन्द्र सिंह को बांट दिये थे। पकड़े गये अन्य अभियुक्तगण द्वारा भी उक्त बातों का समर्थन किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही से वादी मुकदमा का बैग भी सहादरा मस्जिद के पास झाड़ियों से बरामद किया गया। जिसमें वादी मुकदमा का डीएल, स्कूटी की आरसी, वादी की पुत्री का डीएल, पैन कार्ड, वादी के निर्वाचन कार्ड की छायाप्रति बरामद हुई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *