एसएमयूपीन्यूज, भदोही। जिले में बीते दिनों आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ हुई बेमौसम बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। आंधी और ओलावृष्टि से आम के बौर दस से 15 फीसदी गिर गए हैं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार आम के फल में आंतरिक रोग बहुत तेजी से लगते हैं। ऐसे में किसान जरा सा भी लक्षण दिखे तो अधिकारियों से परामर्श ले सकते हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जिले में बीते दिनों बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान का असर देखा गया। बारिश के कारण बड़ी संख्या में किसानों की गेंहू, सरसों और अन्य फसलों का नुकसान हुआ। आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने आम की फसल का भी नुकसान पहुंचाया है। इससे इस बार आम की पैदावार प्रभावित होने की संभावना है।

जिला उद्यान अधिकारी सुनील तिवारी ने बताया कि पिछले वर्षो की अपेक्षा इस बार आम की फसल 75 से 80 फीसदी बेहतर थी, लेकिन बेमौसम बारिश से इसकी बेहतरी पर असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि जिले में हर प्रकार के आम की पैदावार की जाती है। बीते साल की अपेक्षा इस साल 80 फीसदी आम के बौर आए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *